नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को भारत को अपना एशियाई विनिर्माण केंद्र बनाने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रमुख भारतीय बंदरगाहों के निकट जमीन उपलब्ध कराने की भी पेशकश की है ताकि कंपनी यहां से दक्षिण और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों को निर्यात कर सके।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार गडकरी ने अमेरिका के सैनफ्रांस्सिको में टेस्ला के कारखाने का दौरा किया। उन्होंने कंपनी को भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनियों के साथ संयुक्त उद्यम बनाने की भी पेशकश की ताकि देश में प्रदूषण मुक्त सड़क परिवहन को बढ़ावा दिया जा सके।
टेस्ला के वरिष्ठ कार्यकारियों ने इस मामले में सहयोग की भारतीय पेशकश की सराहना की और कहा कि भविष्य में उचित समय पर वह इस बारे में विचार करेंगे। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री की इलेक्ट्रिक ट्रक, बस और दोपहिया के विनिर्माण के बारे में पूछे गए सवाल पर टेस्ला की टीम ने कहा कि उनका भविष्य में ट्रक और माल परिवहन के लिए छोटे वाहन बनाने की योजना है लेकिन बस और दोपहिया वाहन बनाने की योजना नहीं है।
Latest Business News