A
Hindi News पैसा बिज़नेस फसलों के लिए एमएसपी लागू करने की व्यवस्था पर नीति आयोग करेगा काम, सभी राज्‍यों में लागू करवाएगा एपीएमसी कानून

फसलों के लिए एमएसपी लागू करने की व्यवस्था पर नीति आयोग करेगा काम, सभी राज्‍यों में लागू करवाएगा एपीएमसी कानून

नीति आयोग ने कहा है कि वह देश में विभिन्न फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) लागू करने हेतु एक व्यवस्था को तैयार करेगा।

NITI Aayog- India TV Paisa NITI Aayog, MSP

नई दिल्ली नीति आयोग ने कहा है कि वह देश में विभिन्न फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) लागू करने हेतु एक व्यवस्था को तैयार करेगा। एक आधिकारिक बयान के अनुसार नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने विभिन्न फसलों के एमएसपी को लागू करने की व्यवस्था के बारे में एक परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कृषि, वित्त मंत्रालय, नीति आयोग एवं खाद्य एवं वितरण विभाग, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा विभिन्न राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हिस्सा लिया।

देश में कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने खरीफ और रबी सत्रों के 24 कृषि जिंसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा की है। हालांकि, आयोग ने इस बात को संज्ञान में लिया कि केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों द्वारा की जाने वाली खरीद चावल, गेहूं और कुछ मात्रा में मोटे अनाजों तक ही सीमित है।

सरकार नाफेड, एसएफएसी और कुछ अन्य एजेंसियों के जरिए कुछ मात्रा में तिलहनों, दलहनों की भी खरीद करती है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने सभी राज्यों से तत्काल एपीएमसी कानून को संशोधित करने तथा मॉडल एपीएलएमसी (कृषि उत्पाद एवं पशुधन बाजार समिति) कानून 2017 को लागू करने की अपील की।

Latest Business News