A
Hindi News पैसा बिज़नेस 160 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेन, नीति आयोग ने ट्रेन स्‍पीड बढ़ाने के लिए 1,8000 करोड़ के प्रोजेक्‍ट को दी मंजूरी

160 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेन, नीति आयोग ने ट्रेन स्‍पीड बढ़ाने के लिए 1,8000 करोड़ के प्रोजेक्‍ट को दी मंजूरी

दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रेल कॉरीडोर में ट्रेन स्‍पीड बढ़ाने के लिए महत्वकांक्षी 18,000 करोड़ रुपए की परियोजना को नीति आयोग की मंजूरी मिल गई है।

160 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेन, नीति आयोग ने ट्रेन स्‍पीड बढ़ाने के लिए 1,8000 करोड़ के प्रोजेक्‍ट को दी मंजूरी- India TV Paisa 160 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेन, नीति आयोग ने ट्रेन स्‍पीड बढ़ाने के लिए 1,8000 करोड़ के प्रोजेक्‍ट को दी मंजूरी

नई दिल्ली। दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रेल कॉरीडोर में ट्रेन स्‍पीड बढ़ाने के लिए महत्वकांक्षी 18,000 करोड़ रुपए की परियोजना को नीति आयोग की मंजूरी मिल गई है। इसे अब मंत्रीमंडल की मंजूरी के लिए रखा जाएगा। यह बड़ी परियोजना रेल परिचालन में बड़ा बदलाव लाएगी और भारतीय रेलवे नेटवर्क के इन व्यस्त मार्गों पर ट्रेनों का परिचालन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकेगा।

परियोजना से जुड़े रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना के लिए नीति आयोग की मंजूरी लेनी होगी। नीति आयोग से कल मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव पर अब रेलवे बोर्ड विचार करेगा। विस्तारित रेलवे बोर्ड में बोर्ड के सदस्यों के अलावा व्यय विभाग, कार्यक्रम क्रियान्‍वयन विभाग तथा नीति आयोग के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हैं। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद उसे मंत्रीमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

नई दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग 1,483 किलोमीटर लंबा है और इदसमें बड़ौदा-अहमदाबाद क्षेत्र शामिल है और इस पर 11,189 करोड़ रुपए की लागत अनुमानित है। नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग 1,525 किलोमीटर लंबा है और कानपुर-लखनऊ खंड शामिल है। इस पर 6,974 करोड़ रुपए की लागत अनुमानित है।

Latest Business News