A
Hindi News पैसा बिज़नेस बिबेक देबरॉय की कृषि आय पर कर लगाने के विचार से नीति आयोग ने भी खुद को किया अलग

बिबेक देबरॉय की कृषि आय पर कर लगाने के विचार से नीति आयोग ने भी खुद को किया अलग

सरकार की प्रमुख शोध संस्थान नीति आयोग ने अपने सदस्य बिबेक देबरॉय की कृषि आय पर कर लगाने के बयान से स्वयं को अलग कर लिया है।

बिबेक देबरॉय की कृषि आय पर कर लगाने के विचार से नीति आयोग ने भी खुद को किया अलग- India TV Paisa बिबेक देबरॉय की कृषि आय पर कर लगाने के विचार से नीति आयोग ने भी खुद को किया अलग

नई दिल्ली। सरकार की प्रमुख शोध संस्थान नीति आयोग ने अपने सदस्य बिबेक देबरॉय की कृषि आय पर कर लगाने के बयान से स्वयं को अलग कर लिया है। आयोग का कहना है कि यह उनका व्यक्तिगत विचार है। तीन वर्षीय कार्य एजेंडा पेश किए जाने के मौके पर संवाददाता सम्मेलन में देबरॉय ने कहा था कि कर आधार बढ़ाने के लिए एक निश्चित सीमा से अधिक आय पर टैक्‍स लगाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया स्पष्ट, सरकार की कृषि आय पर टैक्स लगाने की नहीं है कोई योजना

देबरॉय ने कहा था कि व्यक्तिगत आयकर का आधार बढ़ाने के लिए छूट समाप्त करने के साथ एक निश्चित सीमा से अधिक कृषि आय समेत ग्रामीण क्षेत्र में कर लगाने की जरूरत है। नीति आयोग ने बुधवार को एक बयान में कहा है कि कृषि आय पर कर लगाने का सुझाव सदस्य विवेक देबरॉय के व्यक्तिगत विचार है और आयोग की यह राय नहीं है।

मीडिया में इस रिपोर्ट के आने के बाद कि नीति आयोग ने अपने तीन साल के कार्य एजेंडा के मसौदे में देश में आयकर आधार बढ़ाने के लिये कृषि आय पर कर लगाने की सिफारिश की है, आयोग ने यह स्पष्टीकरण जारी किया है। बयान के अनुसार, नीति आयोग स्पष्ट रूप से कहता है कि न तो यह आयोग का विचार है और न ही उस कार्य एजेंडा के मसौदा दस्तावेज में ऐसी कोई सिफारिश की गई है जो 23 अप्रैल 2017 को संचालन परिषद की बैठक में वितरित किया गया था।

यह भी पढ़ें : नीति आयोग के सदस्य ने कहा : टैक्‍स के दायरे में लाई जाए कृषि आय, इस प्रयास से बढ़ेगा टैक्‍स आधार

इससे पहले, वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी कहा कि केंद्र सरकार की कृषि आय पर किसी प्रकार का कर लगाने की कोई योजना नहीं है। संविधान के तहत दी गई शक्तियों के तहत कृषि आय पर कर लगाना केंद्र के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।

Latest Business News