A
Hindi News पैसा बिज़नेस एपल को सिंगल ब्रांड स्‍टोर खोलने की अनुमति पर फि‍र होगा विचार

एपल को सिंगल ब्रांड स्‍टोर खोलने की अनुमति पर फि‍र होगा विचार

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि वह एप्‍पल के सिंगल ब्रांड स्‍टोर खोलने के प्रस्‍ताव को फिर आगे बढ़ाएगी और जल्द ही सहमति से कोई फैसला होना चाहिए।

Apple को सिंगल ब्रांड स्‍टोर खोलने की अनुमति पर फि‍र होगा विचार, पुराने फोन बेचने की नहीं मिलेगी अनुमति- India TV Paisa Apple को सिंगल ब्रांड स्‍टोर खोलने की अनुमति पर फि‍र होगा विचार, पुराने फोन बेचने की नहीं मिलेगी अनुमति

Story Highlights

  • भारत में सिंगल ब्रांड रिटेल स्टोर खोलने के लिए 30% माल स्थानीय बाजार से खरीदना जरूरी
  • एप्पल 30% माल स्थानीय बाजार से खरीदने के नियम में छूट चाहता है।
  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय महंगी प्रौद्योगिकी वाले उत्पादों के लिए 30% वाले नियम में छूट दे सकती है, जबकि वित्त मंत्रालय इस प्रस्ताव को खारिज कर चुका है।
  • एप्पल पुराने फोन लाकर (रिफर्बिस्ड) भारत में बेचना चाहता है, सरकार इसके पक्ष में नहीं है।

Latest Business News