A
Hindi News पैसा बिज़नेस IPO के लिए 9 कंपनियों को सेबी से मिली मंजूरी, कारोबार विस्‍तार के लिए जुटाएंगी 3,000 करोड़ रुपए

IPO के लिए 9 कंपनियों को सेबी से मिली मंजूरी, कारोबार विस्‍तार के लिए जुटाएंगी 3,000 करोड़ रुपए

नौ कंपनियों को 2016 के पहले दो महीने में बाजार नियामक सेबी से कारोबार के विस्तार और कार्य पूंजी की जरूरत पूरी करने के लिए आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है।

IPO के लिए 9 कंपनियों को सेबी से मिली मंजूरी, कारोबार विस्‍तार के लिए जुटाएंगी 3,000 करोड़ रुपए- India TV Paisa IPO के लिए 9 कंपनियों को सेबी से मिली मंजूरी, कारोबार विस्‍तार के लिए जुटाएंगी 3,000 करोड़ रुपए

नई दिल्‍ली। उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इक्विटास होल्डिंग समेत नौ कंपनियों को 2016 के पहले दो महीने में बाजार नियामक सेबी से कारोबार के विस्तार और कार्य पूंजी की जरूरत पूरी करने के लिए आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है।

आंकड़ों के मुताबिक न्यू दिल्ली सेंटर फॉर साइट, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, निहिलेंट टेक्नोलॉजीज, जीवीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, महानगर गैस, जीएनए एक्सल्स और मैनी प्रीसिजन प्रोडक्ट्स को भी सेबी से आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है।
सूत्रों ने कहा कि कुल मिलाकर इन कंपनियों द्वारा कम से कम 3,315 करोड़ रुपए जुटाए जाने की उम्मीद है। इन कंपनियों में से ज्यादातर आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का उपयोग कारोबार विस्तार और कार्यपूंजी की जरूरत पूरी करने के लिए करेंगी। इसके अलावा कंपनियां आईपीओ का जरिया इसलिए अपना रही हैं कि शेयर बाजार में इक्विटी शेयर सूचीबद्ध होने का फायदा उठाया जा सके। कुछ कंपनियों को मानना है कि इक्विटी शेयर को सूचीबद्ध होने से उनके ब्रांड की हैसियत बढ़ेगी और मौजूदा शेयरधारकों को तरलता मिलेगी।

आइकिया भारत में अपना पहला स्टोर हैदराबाद में खोलेगी 

स्वीडन की फर्नीचर कंपनी आइकिया भारत में अपना पहला स्टोर 2017 की दूसरी छमाही में हैदराबाद में खोलेगी। कंपनी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में भी स्टोर खोलने के लिए जगह तलाश रही है। कंपनी की योजना 2025 तक भारत के नौ शहरों में 25 स्टोर्स खोलने की है। आइकिया ने 100 फीसदी एफडीआई के तहत खुदरा स्टोर्स खोलने के लिए 2013 में 10,500 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी हासिल की थी।

आइकिया के अध्यक्ष (एशिया प्रशांत, खुदरा क्षेत्र) माइकल पामक्विस्ट ने कहा कि हम अपना पहला स्टोर 2017 की दूसरी छमाही में हैदराबाद में खोलेंगे। भारत में हमारे पहले स्टोर की नींव इसी सप्ताह पड़ गई है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद स्टोर 4 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला होगा और इसमें एक वैश्विक आइकिया स्टोर की सभी खूबियां शामिल होंगी। इनमें रेस्तरां, खेल और विकास का क्षेत्र शामिल हैं।

Latest Business News