मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 114.17 अंकों की गिरावट के साथ 25,216.32 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 24.65 अंकों की गिरावट के साथ 7,690.25 पर कारोबार करते देखे गए। लार्ज कैप में 0.20 फीसदी की गिरावट बनी हुई है और मिडकैप शेयर एकदम सपाट हैं। स्मॉलकैप शेयरों में 0.2 फीसदी की हल्की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 8.39 अंकों की गिरावट के साथ 25,322.10 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.55 अंकों की तेजी के साथ 7,717.45 पर खुला। सेक्टोरियल आधार पर देखें तो मेटल शेयरों में 0.91 फीसदी की तेजी है और रियल्टी शेयर 0.83 फीसदी चढ़े हैं। गिरने वालों में फाइनेंशियल शेयर 0.56 फीसदी गिरे हैं और फार्मा शेयर 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी में 0.45 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। दिग्गज गिरने वाले शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा 1.43 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।
रुपया लगातार तीसरे दिन गिरावट बरकरार रखते हुए और आठ पैसे टूटकर 66.79 पर आ गया। ऐसा विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में तेजी के बीच हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा आयातकों और बैंकों की ओर से डालर की मांग बरकरार रहने तथा घरेलू इक्विटी बाजार में शुरुआती नरमी से बाजार पर दबाव पड़ा। रुपया मंगलवार को 18 पैसे की तेजी के साथ 66.71 पर आ गया।
Latest Business News