नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार अपने 20 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। बुधवार के कारोबारी सत्र में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 417.80 अंक गिरकर 24,062.04 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 125.80 अंक गिरकर 7,309.30 अंक पर बंद हुआ। एनएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स 0.50 फीसदी से 4.5 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बुधवार को एनएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स भारी गिरावट के साथ बंद हुए। बैंक, ऑटो, कमोडिटी, पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स 4.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए है। बैंक निफ्टी 2.19 फीसदी गिरकर 14,935.50 और पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.61 फीसदी गिरकर 2,193.00 पर बंद हुआ।
आईएमएफ ने 2016 के लिए ग्लोबल ग्रोथ अनुमान को 3.6 फीसदी से घटाकर 3.4 फीसदी कर दिया है। इसका असर क्रूड के साथ-साथ इक्विटी मार्केट की चाल पर भी है। क्रूड में फिर से बिकवाली तेज हो गई है। नायमैक्स पर क्रूड 28 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है। इससे एनर्जी स्टॉक्स में तेज गिरावट आ गई है। सुबह से ही एशियाई बाजार में आई गिरावट के कारण घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही थी। इसके चलते निफ्टी 20 महीने के बाद 7300 के नीचे फिसल गया है। वहीं सेंसेक्स 16 मई 2014 के बाद से पहली बार 24,000 के स्तर से नीचे कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 640 से अधिक अंक टूटकर 23,839.76 अंक पर पहुंच गया था। एनएसई-निफ्टी भी दो जून 2014 के बाद पहली बार 7,300 के स्तर से नीचे गया।
डॉलर के मुकाबले रुपया 68 के नीचे
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी गिरकर 68 के स्तर से नीचे पहुंच गया। डॉलर के समक्ष रपए के 28 महीने के न्यूनतम स्तर, 68.06 पर आने से भी बाजार का रुझान प्रभावित हुआ। रुपए में आई गिरावट के कारण शेयर बाजार के सभी सेक्टर इंडेक्स में भारी गिरावट एनएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है। बैंक, ऑटो, कमोडिटी और मेटल इंडेक्स दो फीसदी तक लुढ़क गए है। निफ्टी-50 के सभी स्टॉक्स में बिकवाली एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी के सभी 50 स्टॉक्स में तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। केयर्न इंडिया, वेदांता लिमिटेड, पीएनबी, अदानी पोर्ट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा चार फीसदी तक गिर गए है।
Latest Business News