मुंबई। उत्तर कोरिया घटनाक्रम की वजह से भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट देखने को मिली है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लाल निशान के साथ कारोबार कर रह हैं। सेंसेक्स 223 प्वाइंट की गिरावट के साथ 31,586 के निचले स्तर तक आया है वहीं निफ्टी ने 9,882 का निचला स्तर छुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट सन फार्मा के शेयर में देखी जा रही है, इसके बाद आईटीसी, लुपिन, एक्सिज बैंक, टाटा मोटर्स, टीसीएस, भारत पेट्रोलियम बजाज ऑटो और इंफोसिश के शेयरों में भी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। निफ्टी की कुल 38 कंपनियां गिरकर कारोबार कर रही हैं जबकि सिर्फ 12 कंपनियों में हल्की बढ़त है, बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे गेल, रिलायंस इंडस्ट्री और एशियन पेंट्स हैं।
शेयर बाजार के साथ करेंसी मार्केट पर भी आज दबाव देखा जा रहा है, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 12 पैसे की नरमी के साथ 64.24 प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। शेयर बाजारों में आई नरमी की वजह से रुपये पर दबाव देखा जा रहा है। रुपए में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की जा रही है।
Latest Business News