नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की राष्ट्रीय उवर्रक लिमिटेड (NFL) को ऊंची आय और खर्च में कटौती की बदौलत वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही में 31.44 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 100.57 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में उसकी शुद्ध आय बढ़कर 1,641.68 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,556.28 करोड़ रुपए थी। आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल खर्च भी 1,532.58 करोड़ रुपएरहा जो पिछले साल इसी अवधि में 1,616.12 करोड़ रुपए रहा था।
पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 197.08 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल 26.24 करोड़ रुपए रहा था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय पिछले साल की 8,524.91 करोड़ रुपए से घटकर 7,776.43 करोड़ रुपए रह गई और उसका कुल खर्च भी पिछले साल के 8,210.74 करोड़ रुपए से घटकर 7,300.85 करोड़ रुपए रह गया।
यह भी पढ़ें- BSE के SME प्लेटफॉर्म पर अगले तीन महीने में आएंगे 30 IPO, कारोबारी माहौल में हो रहा है सुधार
Latest Business News