नई दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) की फर्टिलाइजर की बिक्री अप्रैल 2020 में 71 प्रतिशत बढ़कर 3.62 लाख टन हो गई। एनएफएल ने पिछले साल इसी महीने में 2.12 लाख टन उर्वरक बेचा था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनएफएल ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अप्रैल के महीने में उर्वरक की बिक्री में 71 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर वित्तीय वर्ष 2020-21 की जोरदार शुरुआत की है।
बयान में कहा गया कि अप्रैल में देश में कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के कड़े प्रतिबंधों के बावजूद यह वृद्धि हासिल की गई। एनएफएल के सीएमडी मनोज मिश्रा ने इस उपलब्धि के लिए मार्केटिंग टीम के प्रयासों की सराहना की।
Latest Business News