इंदौर। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को 500 रुपए के नए नोट को छापने पर 3.09 रुपए की लागत आ रही है। रिजर्व बैंक को पहले भी 500 रुपए का नोट इसी लागत पर मिल रहा था। आरबीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) केन्द्रीय बैंक को 2,000 रुपए मूल्य वर्ग का नया नोट 3.54 रुपए में उपलब्ध करा रही है।
मध्यप्रदेश के नीमच निवासी सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने बताया कि उन्हें सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत यह जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि उनकी आरटीआई अर्जी के जवाब में बीआरबीएनएमपीएल की ओर से सूचित किया गया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 500 रुपए मूल्य वर्ग के 1,000 नए नोटों के लिए 3,090 रुपए मूल्य तय किया गया है। यही कीमत 500 रुपए मूल्य वर्ग के पुराने नोटों के लिये भी निर्धारित थी।
तस्वीरों में देखिए नए नोट को
Rs 500 and 1000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य कर दिया था।
- आरबीआई द्वारा वर्ष 1995 में स्थापित इस कम्पनी ने नोटबंदी के बाद भी 500 रुपए मूल्य वर्ग के नये नोटों के बिक्री मूल्य में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है।
- गौड़ ने आरटीआई अर्जी के जवाब के हवाले से बताया कि बीआरबीएनएमपीएल 2,000 रुपए मूल्य वर्ग के 1,000 नए नोट आरबीआई को 3,540 रुपए में उपलब्ध करा रही है।
- यह जानना दिलचस्प है कि कम्पनी नोटबंदी से पहले केंद्रीय बैंक को इसी दाम पर 1,000 रुपए मूल्य वर्ग के पुराने नोटों की आपूर्ति कर रही थी।
Latest Business News