आज ATM से भी निकलेंगे 500-2000 रुपए के नोट, 18 नवंबर तक 1 दिन में 2 हजार रुपए की लिमिट तय
500-1000 रुपए के नोट बंद होने के दो दिन बाद शुक्रवार को देशभर के सभी ATM खुल गए है। अब लोग आसानी से 18 नवंबर तक 1 दिन में 2 हजार रुपए तक निकाल सकते है।
नई दिल्ली। 500-1000 रुपए के नोट बंद होने के दो दिन बाद शुक्रवार को देशभर के सभी ATM खुल गए है। अब लोग आसानी से नए नोट बैंकों के ATM से निकाल सकते है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एटीएम खुलने के साथ ही रुपए निकालने वालों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। एटीएम में लोगों को 500 और 1000 के नोट की बजाय 100 और 50 के नोट ही मिलेंगे। बता दें कि एटीएम खुलने के बाद 18 नवंबर तक एक दिन में एक कार्ड से आप दो हजार रुपए ही निकाल सकेंगे।
एक कार्ड से रोजाना सिर्फ 2000 रुपए निकलेंगे
- अगले कुछ दिनों तक एटीएम से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी गई है।
- इसके मुताबिक 18 नवंबर तक आप एक कार्ड से एक दिन में सिर्फ 2000 रुपए ही निकाल पाएंगे।
- 19 नवंबर से 4000 रुपए और उसके कुछ दिनों बाद ये सीमा और बढ़ा दी जाएगी।
- इसके साथ ही एक समस्या यह भी है फिलहाल सभी एटीएम मशीनों को दो हजार रुपये की सीमा के मुताबिक सेट नहीं किया गया है।
- देश भर में मौजूद दो लाख एटीएम में से लगभग चौथाई मशीनों से पुराने नोट भी नहीं निकाले जा सके हैं।
- फिलहाल करीब एक लाख मशीनों में ही कैश भरा गया है।
- SBI की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि पूरी व्यवस्था करने में लगभग दस दिनों का समय लगेगा।
- ऐसे में एटीएम के बाहर भी लंबी कतारें लगने की पूरी संभावना है।
500 और 1000 रुपए के नोटों का चलन हुआ बंद, अब आपको करना होगा ये काम
बैंक ने भेजे एटीएम खुलने के मैसेज
- बैंकों ने एटीएम दोबार शुरू होने के मैसेज भी अपने कस्टमर्स को किए हैं।
- इसके साथ ही शनिवार और रविवार को बैंक खुलने का मैसेज भी कस्टमर्स को किए गए हैं।
मंगलवार रात 12 बजे से बंद हो गए 500 और 1000 रुपए के नोट, कालेधन को रोकने के लिए PM ने उठाया बड़ा कदम
नोटबंदी के बाद से बंद थे एटीएम
- दो दिन से बंद पड़े एटीएम शुक्रवार से एक बार फिर शुरू हो गए हैं।
- हालांकि कुछ जगहों पर कल ही एटीएम से पैसे निकलना शुरू हो गए थे, लेकिन ज्यादातर एटीएम बंद पड़े हुए थे।
- इसी वजह से कल लोगों की सारी भीड़ बैंकों में पहुंच रही थी।
- माना जा रहा है कि कुछ वैसा ही हाल एटीएम का होने वाला है।
500-1000 रुपए के नोट बंद होने से अब कम होंगी प्रॉपर्टी की कीमतें, एजुकेशन सेक्टर में मिटेगा भ्रष्टाचार
तस्वीरों में देखिए 500 और 2000 रुपए के नए नोट
Rs 500 and 1000
एटीएम में पैसे की कमी न होने की पूरी तैयारी
- एटीएम में कैश उपलब्ध कराने की आज से सरकार और बैंकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है।
- सरकार ने दावा किया है कि इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, लेकिन फिर भी शुरूआती कुछ दिनों में कहीं कहीं लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है हालांकि इसके भी रास्ते हैं।
लोगों को परेशानी से बचाने के लिए उठा रहे कदम: सरकार
- काले धन तथा जाली मुद्रा पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा पुराने 500 और 1,000 के नोट बंद करने के फैसले पर लवासा ने कहा, लोगों को कुछ परेशानी झेलनी होगी, लेकिन उनकी सुविधा के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
- एटीएम से पैसा निकालने, बैंकों से पुराने नोटों को बदलने तथा खाते से पैसा निकालने की सुविधा होगी।
उन्होने कहा कि लोग इस कदम का उद्देश्य समझ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि वे उनके समक्ष आने वाली मुश्किलों तथा असुविधाओं से निपटने में सहयोग करेंगे। अंतत: चीजें सामान्य हो जाएंगी।