A
Hindi News पैसा बिज़नेस कालेधन को सफेद करने का सरकार देगी एक और मौका, इस हफ्ते आएगी नई डिसक्‍लोजर स्‍कीम देना होगा 50% टैक्‍स

कालेधन को सफेद करने का सरकार देगी एक और मौका, इस हफ्ते आएगी नई डिसक्‍लोजर स्‍कीम देना होगा 50% टैक्‍स

नोटबंदी के बाद जो लोग अपने बैंक एकाउंट में कालेधन को जमा करवा रहे हैं, उनके लिए एक डिसक्‍लोजर स्‍कीम लाई जा सकती है। इसके तहत 50% टैक्‍स देना होगा।

कालेधन को सफेद करने का सरकार देगी एक और मौका, इस हफ्ते आएगी नई डिसक्‍लोजर स्‍कीम देना होगा 50% टैक्‍स- India TV Paisa कालेधन को सफेद करने का सरकार देगी एक और मौका, इस हफ्ते आएगी नई डिसक्‍लोजर स्‍कीम देना होगा 50% टैक्‍स

नई दिल्‍ली। सरकार कालेधन को सफेद करने का एक और मौका दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के बाद जो लोग अपने बैंक एकाउंट में अनएकाउंटेड कैश जमा करवा रहे हैं, उनके लिए एक डिसक्‍लोजर स्‍कीम लाई जा सकती है। इस स्‍कीम के तहत उन्‍हें 50 फीसदी टैक्‍स देना होगा।

इसके अलावा जमा किए गए बेहिसाबी पैसे के इस्‍तेमाल की एक सीमा भी सरकार तय करेगी। बैंक एकाउंट में जमा होने के चार साल तक एक सीमा के तहत ही इस पैसे का उपयोग किया जा सकेगा।

500-1000 रुपए के नोट बंद होने से अब कम होंगी प्रॉपर्टी की कीमतें, एजुकेशन सेक्टर में मिटेगा भ्रष्टाचार

  • जो लोग इस स्‍कीम का फायदा नहीं उठाते हैं और बाद में कालेधन के साथ पकड़े जाते हैं तो उन्‍हें अधिक जुर्माना देना होगा।
  • जुर्माने की यह राशि 60 फीसदी तक हो सकती है।
  • सरकार इसके लिए इनकम टैक्‍स एक्‍ट में संशोधन के लिए इस हफ्ते प्रस्‍ताव लाएगी।
  • यह योजना कैबिनेट द्वारा टैक्‍स कानून में संशोधन को मंजूरी दिए जाने के बाद सामने आई है।

तस्‍वीरों में देखिए इन छोटी जगहों पर भी हो रहा है Paytm का इस्‍तेमाल

Paytm

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • सरकार ने इससे पहले कहा था कि बेहिसाब धन के मामले में टैक्‍स के अलावा 200 प्रतिशत की दर से जुर्माना भी लगेगा।
  • ऐसा माना जा रहा है कि उच्च जुर्माने की वजह से लोग 500 और 1,000 रुपए के नोट को बैंकों में लाने से बच रहे हैं।
  • सूत्रों ने कहा कि सरकार चाहती है कि 500 और 1,000 रुपए के सभी नोट बैंकों में जमा किए जाएं और लोग उसे जुर्माने के डर से जलाएं या नष्ट नहीं करें।

Latest Business News