A
Hindi News पैसा बिज़नेस नेटले इंफ्रा खरीदेगी भारती इंफ्राटेल में 21.6 फीसदी हिस्‍सेदारी, 12,400 करोड़ रुपए में होगा सौदा

नेटले इंफ्रा खरीदेगी भारती इंफ्राटेल में 21.6 फीसदी हिस्‍सेदारी, 12,400 करोड़ रुपए में होगा सौदा

मोबाइल टॉवर कंपनी भारती इंफ्राटेल ने मंगलवार को बताया कि नेटले इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इन्‍वेस्‍टमेंट लिमिटेड उसकी 21.63 प्रतिशत हिस्‍सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

नेटले इंफ्रा खरीदेगी भारती इंफ्राटेल में 21.6 फीसदी हिस्‍सेदारी, 12,400 करोड़ रुपए में होगा सौदा- India TV Paisa नेटले इंफ्रा खरीदेगी भारती इंफ्राटेल में 21.6 फीसदी हिस्‍सेदारी, 12,400 करोड़ रुपए में होगा सौदा

नई दिल्‍ली। मोबाइल टॉवर कंपनी भारती इंफ्राटेल ने मंगलवार को बताया कि नेटले इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इन्‍वेस्‍टमेंट लिमिटेड उसकी 21.63 प्रतिशत हिस्‍सेदारी का अधिग्रहण करेगी। नेटले 27 मार्च या इसके बाद मूल कंपनी भारती एयरटेल से यह हिस्‍सेदारी खरीदेगी।

भारती एयरटेल की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली कंपनी नेटले इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, मोबाइल टॉवर कंपनी भारती इंफ्राटेल के 40 करोड़ इक्विटी शेयर मूल कंपनी से तकरीबन 12,400 करोड़ रुपए में खरीदेगी।

भारती इंफ्राटेल ने बीएसई को भेजी जानकारी में कहा है कि नेटले इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर यह हिस्‍सेदारी खरीद वाले दिन के बाजार मूल्‍य या उसके आसपास के मूल्‍य पर करेगी। इसमें आगे कहा गया है कि नेटले ने यह तय किया है कि यह अधिग्रहण 310.04 रुपए प्रति शेयर के भाव से 25 प्रतिशत से अधिक मूल्‍य पर नहीं होगा। 310.04 रुपए के भाव पर इस सौदे की रकम 12,400 करोड़ रुपए बनती है।

इस सौदे के पूरा होने के बाद भारती एयरटेल की इंफ्राटेल में हिस्‍सेदारी 71.96 प्रतिशत से घटकर 50.33 प्रतिशत रह जाएगी। पिछले हफ्ते भारती एयरटेल ने कहा था कि वह अपनी मोबाइल टॉवर कंपनी भारती इंफ्राटेल में नियंत्रण हिस्‍सेदारी बेचेगी लेकिन अब उसने केवल 21.63 प्रतिशत हिस्‍सेदारी बेचने की ही घोषणा की है। मंगलवार को बीएसई पर भारती इंफ्राटेल का शेयर 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 311.85 रुपए पर कारोबार कर रहा था।

Latest Business News