नई दिल्ली। मैगी विवाद के बाद नेस्ले इंडिया ने 2017 में कमाल की बिक्री की है। कंपनी ने कहा कि उसने वर्ष 2017 में 10,000 करोड़ रुपए के बिक्री स्तर को पार कर लिया है। इस प्रकार कंपनी रोजमर्रा के इस्तेमाल का माल बनाने वाली सूचीबद्ध कंपनियों के उस चुनिंदा समूहों में शामिल हो गया है जिसना कारोबार इस स्तर के ऊपर है। नेस्ले इंडिया 105 वर्षो से भारत में है। कंपनी ने कहा कि बाहर के माहौल में हुए महत्वपूर्ण बदलावों के अनुकूल अपने को ढालने के बावजूद पिछले वर्ष इस उपलब्धि को हासिल करने में वह कामयाब हुई।
इस वार्षिक परिणाम पर टिप्प्णी करते हुए नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायण ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि वर्ष 2017 का अंत मजबूती के साथ हुआ है जहां बाह्य वातावरण में हुए महत्वपूर्ण बदलावों के अनुकूल होने की जरुरत के साथ राजस्व के मामले में 10,000 करोड़ रुपए के ऐतिहासिक मील के पत्थर को हासिल किया गया है।
जनवरी-दिसंबर 2017 में कंपनी की बिक्री 10,135.11 करोड़ रुपए रही जो 7.71 वार्षिक वृद्धि दर्शाती है। वर्ष 2016 में बिक्री 9,409.60 करोड़ रुपए थी।
Latest Business News