नई दिल्ली। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) इस साल के अंत तक अपना पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर सकती है। एनपीसीआई लंबे समय से क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन अभी तक इसका इंतजार पूरा नहीं हो सका है। एनपीसीआई का वॉल्यूम के मामले में देश के 35 फीसदी डेबिट कार्ड मार्केट पर कब्जा है।
एनपीसीआई के मुख्य कार्यकारी तथा प्रबंध निदेशक एपी होता ने कहा, ‘हम अपनी क्रेडिट कार्ड परियोजना के लिए पिछले कुछ समय से तैयार हैं लेकिन अब तक इसे पेश नहीं किया जा सका क्योंकि हम यूरोनेट से एफआईएस की ओर स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। इसे अगस्त अंत तक पूरा हो जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि यूरोनेट स्विचिंग प्रणाली पर क्रेडिट कार्ड पेश कर सकते थे, लेकिन इससे ग्राहकों को असुविधा होती क्योंकि निगम को अंतत: नई एफआईएस प्रणाली से इसे जोड़ना पड़ता।
होता ने कहा, ‘पहले उन्होंने कहा कि यह पिछले दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। बाद में इसकी अवधि बढ़ाकर इस वर्ष जून कर दी और अब अगस्त-सितंबर कर दिया गया है। अगर वे प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं, तो हम नवंबर-दिसंबर तक क्रेडिट कार्ड पेश कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि पहले ही छह-सात बैंक अपने क्रेडिट कार्ड जारी करने को तैयार हैं। निगम ने डेबिट कार्ड RuPay अप्रैल 2012 में पेश किया। यह इस साल अप्रैल तक 67 करोड़ के डेबिट कार्ड बाजार में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर चुका है।
क्रेडिट कार्ड से जुड़ी इन चार बातों का रखें ध्यान
कर्ज या लोन लेने से पहले याद रखें ये जरूरी 9 बातें
Latest Business News