मुंबई। टाटा संस ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) द्वारा साइरस मिस्त्री से जुड़ी कंपनियों की याचिकाओं को खारिज किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे मिस्त्री के बारे में समूह का रुख सही साबित होता है।
टाटा संस के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) एफ एन सूबेदार ने कहा कि एनसीएलटी का शापोरजी पल्लोनजी समूह की कंपनियों के छूट आवेदन को खारिज करने का फैसला इस बारे में हमारे रुख को सही साबित करता है। सूबेदार ने कहा, हमें उम्मीद है कि इससे हमारी कंपनी, टाटा ट्रस्ट और रतन टाटा के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान समाप्त हो जाएगा। टाटा समूह अपने चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की अगुवाई में भविष्य के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करता रहेगा।
उन्होंने NCLT के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि मिस्त्री का दावा खारिज कर दिया गया है।
Latest Business News