नई दिल्ली। राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने मंगलवार को कर्ज संकट में फंसी जेपी इंफ्राटेक की दिवाला अवधि को और 90 दिन तक आगे बढ़ा दिया है। चेयरमैन जस्टिस एस जे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने जेपी इंफ्राटेक के समाधान पेशेवर को नए सिरे बोली आमंत्रित करने की मंजूरी प्रदान की है। एनसीएलएटी ने समाधान पेशेवर और कर्जदाताओं को अंतिम बोलीदाता के चयन के लिए 45 दिन का और समय प्रदान किया है।
एनसीएलएटी ने बोली लगाने के लिए पात्रता से जुड़ी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड की अर्जी खारिज कर दी है। एनसीएलएटी ने सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी को ताजा बोली जमा करने की अनुमति दी है, इससे पहले एनबीसीसी की पेशकश खारिज कर दी गई थी।
Latest Business News