नई दिल्ली। कृषि जिंसों में वायदा कारोबार करने वाले अग्रणी बाजार एनसीडीईएक्स में बुधवार से धान बासमती-पूसा 1121 का वायदा कारोबार शुरू हो गया है। एक्सचेंज के यहां जारी वक्तव्य में कहा गया है कि हरियाणा का करनाल इसका मूल डिलीवरी केंद्र बना रहेगा, जबकि धान बासमती-पूसा 1121 वायदा अनुबंध के लिए सोनीपत अतिरिक्त डिलीवरी केंद्र होगा।
एक्सचेंज ने कहा है कि अनिवार्य डिलीवरी विकल्प के साथ निवेशक 10 टन तक कारोबार कर सकते हैं। एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि अनाज उद्योग के लगातार समर्थन से हम उत्साहित हैं और वायदा अनुबंध की सफल शुरुआत की हम उम्मीद कर रहे हैं।
एनसीडीईएक्स में पहले से ही गेहूं और मक्का का वायदा उसके मंच पर है। धान बासमती-पूसा 1121 के भी इससे जुड़ने से मूल्य श्रृंखला में निर्णय प्रक्रिया में सुधार आएगा।
देश में कुल मिलाकर 11.60 करोड़ टन चावल उत्पादन होता है, जिसमें से बासमती का उत्पादन करीब 55 लाख टन है। यह वैश्विक स्तर पर होने वाले कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत से अधिक है। शेष 30 प्रतिशत बासमती पाकिस्तान में होता है।
Latest Business News