A
Hindi News पैसा बिज़नेस NBCC को अक्टूबर में मिले 1,165 करोड़ रुपये के ऑर्डर, स्क्वायर यार्ड्स का दूसरी तिमाही मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़ा

NBCC को अक्टूबर में मिले 1,165 करोड़ रुपये के ऑर्डर, स्क्वायर यार्ड्स का दूसरी तिमाही मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़ा

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 1,426.27 रुपये रह गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1,720.46 करोड़ रुपये रहा था।

NBCC bags orders worth Rs 1,165 crore in Oct- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO NBCC bags orders worth Rs 1,165 crore in Oct

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को अक्टूबर में 1,165.52 करोड़ रुपये के कारोबारी ऑर्डर मिले हैं। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। एनबीसीसी ने सितंबर में समाप्त तिमाही में 45.61 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी के वित्तीय परिणाम पिछले सप्ताह आए थे। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 90.91 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 1,426.27 रुपये रह गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1,720.46 करोड़ रुपये रहा था।

स्क्वायर यार्ड्स का दूसरी तिमाही का सकल लाभ 14 प्रतिशत बढ़ा

स्क्वायर यार्ड्स का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का सकल लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 26.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का सकल मुनाफा 23.2 करोड़ रुपये रहा था।

स्क्वायर यार्ड्स मुख्य रूप से संपत्ति और आवास ऋण ब्रोकरेज कारोबार क्षेत्र में काम करती है। कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आय आठ प्रतिशत घटकर 69.4 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 75.5 करोड़ रुपये रही थी।

Latest Business News