नई दिल्ली। मुंबई में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नवी मुंबई एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी यानी APMC ने अपने सभी 5 थोक बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया है। ये बाजार 11 से 17 मई तक बंद रहेंगे। कमेटी ने थोक कारोबारी और मध्यस्थों को सलाह दी है कि वो किसानों द्वारा खरीदी गई उपज औऱ जरूरी सामान को मंडी न लाकर सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएं जिससे खाने पीने के सामान की सप्लाई बनी रहे। इन 5 थोक बाजार में अनाज, मसाले, सब्जी, फल और प्याज-आलू का कारोबार होता है।
कमेटी ने जानकारी दी है कि बंदी के दौरान पूरी बाजार को सेनेटाइज किया जाएगा वहीं थोक कारोबारी और काम करने वाले मजदूरों का पूरा चेकअप किया जाएगा। उनके मुताबिक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कारोबारी और कर्मचारी के बीच संक्रमण का प्रसार होने का खतरा बढ़ गया था जिसे देखते हुए बाजार बंद करने का फैसला लिया गया है। APMC मार्केट मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में अनाज, सब्जियां फल, मसाले पहुंचाने वाला सबसे अहम बाजार है। ये अपनी तरह की देश की सबसे बड़ी फैसिलिटी है।
Latest Business News