A
Hindi News पैसा बिज़नेस महंगी होने वाली है CNG व PNG, प्राकृतिक गैस की कीमत में होगा 1 अप्रैल से 10 प्रतिशत इजाफा

महंगी होने वाली है CNG व PNG, प्राकृतिक गैस की कीमत में होगा 1 अप्रैल से 10 प्रतिशत इजाफा

यह प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगातार चौथी वृद्धि होगी। हर छह महीने में कीमतों को संशोधित किया जाता है।

CNG Station- India TV Paisa Image Source : CNG STATION CNG Station

नई दिल्ली। प्राकृतिक गैस की कीमतें एक अप्रैल से 10 प्रतिशत बढ़ जाएंगी, जो तीन साल का उच्चतम स्तर होगा। इससे सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) महंगी हो जाएगी तथा यूरिया उत्पादन की लागत भी बढ़ जाएगी। 

सूत्रों ने कहा कि अप्रैल से सितंबर की अवधि के लिए घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत बढ़कर 3.69 डॉलर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) हो जाएगी, जो इससे पहले के छह महीने के दौरान 3.36 डॉलर थी। इसी तरह मुश्किल क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत अभी के 7.67 डॉलर से बढ़कर एक अप्रैल से 9.32 डॉलर हो जाएगी। इस बारे में औपचारिक अधिसूचना जल्दी ही जारी होने की उम्मीद है। 

यह प्राकृतिक गैस की कीमतों में लगातार चौथी वृद्धि होगी। हर छह महीने में कीमतों को संशोधित किया जाता है। प्राकृतिक गैस की नई कीमतें अक्‍टूबर 2015-मार्च 2016 अवधि के बाद सबसे उच्‍चतम होगी, तब घरेलू स्‍तर पर उत्‍पादित प्राकृतिक गैस की कीमत 3.82 एमएमबीटीयू थी।

प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि पिछली बार 1 अक्‍टूबर 2018 को की गई थी, तब भी 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ इसके दाम 3.06 डॉलर से बढ़कर 3.36 डॉलर एमएमबीटीयू हो गई थी।

Latest Business News