नई दिल्ली। नैटको फार्मा ने भारत में पोमालिडोमाइड कैप्सूल का जेनेरिक संस्करण पेश किया है। यह रक्त कैंसर के एक प्रकार के इलाज में प्रयोग की जाने वाली प्रमुख दवा है।
अमेरिका में इस दवा को पोमालिस्ट ब्रांड नाम से सेलजेन इंक बेचती है। नैटको भारत में इसके जेनेरिक संस्करण को पोमालिड ब्रांड नाम से बेचेगी।
हेपेटाइटिस सी की जेनेरिक दवा भी की लॉन्च
नैटको फार्मा ने भारत में कुछ दिन पहले ही गंभरी बीमारी हेपेटाइटिस सी के इलाज में उपयोग के लिए जेनेरिक दवा सोफोबूविर 400 एमजी/वेल्पाटाविर 100 एमजी टैबलेट को पेश किया था। इस दवा की बिक्री वेल्पानैट ब्रांड नाम से की जाएगी।
भारत में 28 टैबलेट्स वाली इस दवा की बोतल की अधिकतम खुदरा कीमत 18,500 रुपए होगी।
Latest Business News