राहत की बात : अब नहीं होगी नोटों की किल्लत, नासिक प्रेस ने RBI को सौंपी 500 के नए नोटों की पहली खेप
नासिक स्थित CNP ने RBI को 500 रुपए के 50 लाख नए नोटों की पहली खेप सौंप दी है। बुधवार तक 50 लाख अन्य नए नोट बुधवार तक आरबीआई को और सौंपे जाएंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के ऐलान के बाद लोगों को जिन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, उससे जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा। 2000 रुपए के नए नोट तो बैंकों में पहले ही आ चुके हैं और अब नासिक स्थित करेंसी नोट प्रेस (CNP) ने RBI को 500 रुपए के 50 लाख नए नोटों की पहली खेप सौंप दी है। बुधवार तक 50 लाख अन्य नए नोट बुधवार तक आरबीआई को और सौंपे जाएंगे।
यह भी पढ़ें : सी रंगराजन ने कहा नोटों पर पाबंदी कालेधन के खिलाफ एक मानक नुस्खा, उठाने होंगे और कदम
तस्वीरों में देखिए RBI द्वारा जारी किए गए नए नोट
Rs 500 and 1000
दूसरे नोटों की छपाई भी हुई तेज
- भारत में नोट छपाई की कुल नौ यूनिटों में से एक सीएनपी 20, 50 और 100 रुपए के भी नोट भारी मात्रा में छाप रही है।
- सूत्रों की मानें तो RBI ने 2000 और 500 के नोट कर्नाटक के मैसूर और दक्षिण बंगाल के सलबोनी स्थित प्रिंटिंग यूनिटों में पहले से ही प्रिंट कर लिए हैं।
- 500 रुपए का नोट नासिक और मध्य प्रदेश की देवास यूनिट में छप रहे हैं।
- मौजूदा वित्त वर्ष की समाप्ति तक CNP ने 500 रुपए के 400 मिलियन नोट छापने का लक्ष्य दिया है।
- इन नोटों की छपाई 2 सप्ताह पहले से शुरू हो गई थी।
- भारत में मुंबई, कोलकाता, नोएडा, देवास और होशंगाबाद में नोटों की छपाई होती है।
यह भी पढ़ें : कर्मचारियों को एक साल की एडवांस सैलरी देकर ऐसे कर रहे हैं ब्लैक को व्हाइट, सरकारी एजेंसियां हुई अलर्ट
ATM के बाहर लगी लंबी भीड़ को मिलेगी राहत
- 500 और 1000 के नोटों को अमान्य करार किए जाने के बाद पूरे देश में अफरा-तफरी मची हुई है।
- 500 रुपए के नए नोट आने से जल्द ही ATM और बैंक इसे आम जनता को जारी करेंगे।
- इससे नोटों की कमी से जूछ रही आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।
- करेंसी एक्सचेंज के लिए बैंकों के बाहर और नोट निकालने के लिए ATM के बाहर हर रोज लंबी लाइनें लग रही हैं।
- RBI को भी शनिवार को कैश की किल्लत से जूझना पड़ा।
- अहमदाबाद स्थित केंद्रीय बैंक में 500 ओर 1000 के पुराने नोटों के बदले सिक्के मिले।
- जब सिक्के और छोटे नोट खत्म हो गए तो RBI अधिकारियों न शाम साढ़े तीन बजे बैंक बंद कर दिया।