यंगून। म्यांमार के सेंट्रल बैंक ऑफ म्यांमार ने शुक्रवार को कहा है कि अत्यधिक मांग को पूरा करने के लिए वह जल्द ही नई डिजाइन के साथ चौथाई टिकल सोने के सिक्के जारी करेगा। इन सिक्कों की देश में बहुत ज्यादा मांग है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इन नए सिक्कों पर देश के दिवंगत हीरो और आधुनिक काल के राष्ट्रपित जनरल आंग सान की का चित्र दिखाई देगा।
उनकी बेटी आंग सान सू की इस समय स्टेट काउंसिलर के तौर पर देश की बागडोर संभाल रही हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ म्यांमार 1991 से ही गुणवत्ता वाले टिकल, आधा टिकल और चौथाई टिकल सोने के सिक्कों को जारी कर रहा है। इन सिक्कों पर हल लिए हुए किसान और हाथियों की आकृतियां उकेरी हुई होती हैं।
बैंक ने कहा कि नए चौथाई टिकल सोने के सिक्कों को मौजूदा सोने की दरों पर म्यांमार जेम्स एंटरप्राइजेज के बिक्री केंद्रों पर नेपेडा, यंगून व मांडले में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Latest Business News