नई दिल्ली। इटली की मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी MV अगस्ता ने बुधवार से भारतीय बाज़ार में आधिकारिक तौर पर कारोबार शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से कंपनी अपनी बाइक की बुकिंग भारत में कर रही थी और अब कंपनी जल्द ही बाइक की डिलिवरी भी शुरू कर देगी।
एमवी अगस्ता भारत में काइनेटिक इंजीनियरिंग के साथ मिलकर कारोबर कर रही है। इस कंपनी का नाम मोटोरॉयल रखा गया है। कंपनी ने बुधवार को ही पुणे में एमवी अगस्ता के पहले शोरूम का उद्घाटन किया। जल्द ही देश के अलग-अलग हिस्सों में 5 नए शोरूम खोले जाएंगे। इस मौके पर कंपनी ने बताया कि इस साल भारत में एमवी अगस्ता मोटरसाइकिल के 300 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा गया है। इन 300 मोटरसाइकिल में 50 F3 और बाकी ब्रुटाले और F4 मॉडल होंगे। इसके अलावा कंपनी ने ये साफ किया कि F4 और F3 लिमिटेड एडिशन RC में भी उपलब्ध होंगे। F3 RC के 10 यूनिट को भारत में बेचा जाएगा और F4 RC के सिर्फ 2 यूनिट भारत में बिक्री के लिए आएंगे। आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट के लिए F4 RC के सिर्फ 200 यूनिट ही तैयार किए गए हैं।
तस्वीरों में देखिए सुपरबाइक
MV Agusta Bike
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
फिलहाल, एमवी अगस्ता भारत में तीन मोटरसाइकिल मुख्य तौर पर बेचेगी जिसमें ब्रुटाले 1090, F4 और F3 800 शामिल है। कंपनी की बाइक्स की रेंज 16.78 लाख रुपए से शुरू हो रही है। एमवी अगस्ता F3 800 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 16.78 लाख रुपए रखी गई है वहीं, F3 800 RC की कीमत 19.5 लाख (एक्स-शोरूम, पुणे) रुपए है। ब्रुटाले 1090 की कीमत 20.10 लाख रुपए और ब्रुटाले 1090 RR की कीमत 24.78 लाख रुपए है। कंपनी की टॉप-ऑफ-द-लाइन एमवी अगस्ता F4 (इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल सस्पेंशन) की कीमत 26.78 लाख रुपए है। इन सभी बाइक को सीबीयू (CBU) यूनिट के ज़रिए भारत में बेचा जाएगा। कंपनी ने ये भी साफ किया कि 2017 के पहली छमाही में एमवी अगस्ता ब्रुटाले 800 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Latest Business News