मुंबई। इक्विटी और शार्ट-टर्म मट्युरिटी डेब्ट फंड वाले में जोरदार निवेश के कारण जून में समाप्त तिमाही के दौरान देश की म्यूचुअल फंड कंपनियों की औसत प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 14,000 अरब रुपए से अधिक के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई। यह बात एक रिपोर्ट में कही गई। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछली तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड कंपनियों की औसत प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति 6.47 फीसदी या 875.83 अरब रुपए बढ़कर 14,410 अरब रुपए हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 13,530 अरब रुपए रही थी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि जून अवधि में इक्विटी कोषों की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति 7.59 फीसदी या 334.18 अरब रुपए बढ़कर 4,740 अरब रुपए हो गई। इसमें कहा गया कि अल्पकालिक अवधि वाले ऋण कोषों में जून तिमाही में म्यूचुअल फंड की संपत्ति 100.05 अरब रुपए बढ़कर 1,600 अरब रुपए से अधिक हो गई जो पिछली तिमाही में हुई 15.25 अरब रुपए की बढ़ोतरी से कहीं अधिक है। देश की 42 म्यूचुअल फंड कंपनियों में से 31 कंपनियों ने प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति के लिहाज से वृद्धि दर्ज की। इनमें शीर्ष पांच और शीर्ष 10 की औसत संपत्ति में क्रमश: 57 फीसदी और 81 फीसदी वृद्धि हुई। इससे पिछली तिमाही में यह क्रमश: 56 और 80 फीसदी रही थी।
यह भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 2016 में 50 नई निवेश योजनाओं के लिए किए आवेदन, लोगों को मिलेगा अधिक विकल्प
यह भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा, फोलियो की संख्या 7.85 लाख बढ़कर 4.84 करोड़ हुई
Latest Business News