A
Hindi News पैसा बिज़नेस म्यूचुअल फंड के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा, फोलियो की संख्या 7.85 लाख बढ़कर 4.84 करोड़ हुई

म्यूचुअल फंड के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा, फोलियो की संख्या 7.85 लाख बढ़कर 4.84 करोड़ हुई

इक्विटी फंड के फोलियो में बढ़ोतरी से म्यूचुअल फंड कंपनियों के निवेशक खातों में चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों (अप्रैल-मई के दौरान 7.85 लाख का इजाफा हुआ

म्यूचुअल फंड के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा, फोलियो की संख्या 7.85 लाख बढ़कर 4.84 करोड़ हुई- India TV Paisa म्यूचुअल फंड के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा, फोलियो की संख्या 7.85 लाख बढ़कर 4.84 करोड़ हुई

नई दिल्ली। इक्विटी फंड के फोलियो में बढ़ोतरी के बीच म्यूचुअल फंड कंपनियों के निवेशक खातों में चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों (अप्रैल-मई के दौरान 7.85 लाख का इजाफा हुआ जिससे कुल संख्या बढ़कर 4.84 करोड़ रुपए हो गई। यह 2015-16 में जुड़े 59 लाख और 2014-15 में 22 लाख निवेशक खातों के अतिरिक्त है।

पिछले दो साल में निवेशक खातों में वृद्धि मुख्य तौर पर छोटे शहरों के जोरदार योगदान के कारण हुई। निवेशकों को दिए जाने वाले व्यक्तिगत खातों को फोलियो कहते हैं और एक निवेशक के पास कई फोलियो हो सकते हैं।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 43 म्यूचुअल फंड कंपनियों के कुल खातों की संख्या 7.85 लाख बढ़कर पिछले महीने के अंत तक 4,84,48,079 हो गई जो मार्च में 4,76,63,024 थी।  विशेषज्ञों ने कहा कि खुदरा निवेशकों से विशेष तौर पर छोटे शहरों और इक्विटी योजनाओं में अधिक प्रवाह से कुल मिलाकर निवेशकों के खातों की संख्या में बढ़ोतरी से मदद मिली।

Latest Business News