A
Hindi News पैसा बिज़नेस म्‍यूचुअल फंड कंपनियों ने अगस्‍त में सिप से जुटाये 7,600 करोड़ रुपए, रिटेल इन्‍वेस्‍टर खूब अपना रहे हैं सिप

म्‍यूचुअल फंड कंपनियों ने अगस्‍त में सिप से जुटाये 7,600 करोड़ रुपए, रिटेल इन्‍वेस्‍टर खूब अपना रहे हैं सिप

रिटेल इन्‍वेस्‍टर म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए तेजी से सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) का रास्ता अपना रहे हैं। अगस्त में सिप के जरिये म्यूचुअल फंड उद्योग ने 7,600 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

mutual fund- India TV Paisa Image Source : MUTUAL FUND mutual fund

नई दिल्ली। रिटेल इन्‍वेस्‍टर म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए तेजी से सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (सिप) का रास्ता अपना रहे हैं। अगस्त में सिप के जरिये म्यूचुअल फंड उद्योग ने 7,600 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है। 

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से अगस्त तक सिप के जरिये 36,760 करोड़ रुपए जुटाये गए हैं। म्यूचुअल फंड उद्योग ने वित्त वर्ष 2017-18 में सिप से 67,000 करोड़ रुपए और इससे पिछले वर्ष 43,900 करोड़ रुपए से अधिक जुटाये थे। 

आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में सिप के जरिये 7,658 करोड़ रुपए जुटाये गए, जो इससे पिछले महीने से थोड़ा अधिक है। जुलाई में इस मद में 7,554 करोड़ रुपए एकत्रित किए गए। इसकी तुलना में पिछले वर्ष अगस्त में 5,206 करोड़ रुपए और अगस्त 2016 में 3,496 करोड़ रुपए जुटाये गए थे।

Latest Business News