A
Hindi News पैसा बिज़नेस Rising Share: म्‍यूचुअल फंड कंपनियों का बढ़ा शेयर बाजार पर भरोसा, खरीदे 70,000 करोड़ के शेयर

Rising Share: म्‍यूचुअल फंड कंपनियों का बढ़ा शेयर बाजार पर भरोसा, खरीदे 70,000 करोड़ के शेयर

म्‍यूचुअल फंड कंपनियों ने 2015 शेयर बाजारों को लेकर अच्छा उत्साह दिखाया है। फंड कंपनियों ने इस साल अभी तक 70,000 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे हैं।

Rising Share: म्‍यूचुअल फंड कंपनियों का बढ़ा शेयर बाजार पर भरोसा, खरीदे 70,000 करोड़ के शेयर- India TV Paisa Rising Share: म्‍यूचुअल फंड कंपनियों का बढ़ा शेयर बाजार पर भरोसा, खरीदे 70,000 करोड़ के शेयर

नई दिल्ली। म्‍यूचुअल फंड कंपनियों ने 2015 शेयर बाजारों को लेकर अच्छा उत्साह दिखाया है। म्‍यूचुअल फंड कंपनियों ने इस साल अभी तक 70,000 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे हैं। यह 2014 में किए गए 23,843 करोड़ रुपये के निवेश के अलावा है। इसके मुकाबले विदेशी पोर्टफोलिया निवेशकों (एफपीआइ) ने इस अवधि में सिर्फ 16,674 करोड़ रुपये का निवेश शेयर बाजारों में किया है। पिछले तीन साल में, हालांकि, विदेशी कोषों ने भारतीय शेयर बाजारों में सालाना औसतन 20 अरब डालर (करीब एक लाख करोड़ रुपए) का निवेश किया।

यह भी पढ़ें– म्‍युचुअल फंड में निवेश होगा फायदेमंद, जानिए कैसे कर सकते हैं सही फंड में निवेश

उम्‍मीद से अधिक हो सकता है निवेश

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक घरेलू म्‍यूचुअल फंड कंपनियों ने 2015 में शेयर बाजारों में 70,173 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस साल पूंजी प्रवाह अपेक्षाकृत और अधिक हो सकता है क्योंकि चार कारोबारी सत्र अभी भी बचे हैं।

यह भी पढ़ें– अधूरे KYC से अटकेगा म्‍यूचुअल फंड्स इन्‍वेस्‍टमेंट, सरकार ने बदले ये तीन नियम

इक्विटी पर बढ़ा भरोसा

यूटीआई म्‍यूचुअल फंड के कार्यकारी उपाध्यक्ष और फंड मैनेजर वी श्रीवत्स ने कहा, ‘‘घरेलू निवेशकों ने म्यूचुअल फंड कंपनियों के जरिये इक्विटी में निवेश बरकरार रखा। 2015 उद्योग के लिए उल्लेखनीय वर्ष रहा क्योंकि उद्योग ने इस खंड में उल्लेखनीय प्रसार किया।’’ इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाओं समेत इक्विटी म्यूचुअल फंडों में इस साल नवंबर तक 87,000 करोड़ रपये का पूंजी प्रवाह हुआ। इक्विटी योजनाओं में प्रवाह बढ़ने से म्यूचुअल फंड कंपनियों ने शेयर बाजार में अधिक से अधिक निवेश किया।

Latest Business News