टैल्गो ने पीछे छोड़ा राजधानी को, दिल्ली से मुंबई पहुंचाएगी 13 घंटे से भी कम समय में
नौ कोच वाली टैल्गो हाई स्पीड ट्रेन का अंतिम चरण का टेस्ट दिल्ली और मुंबई के बीच 1 से 5 अगस्त के बीच तीन ट्रिप में होगा।
नई दिल्ली। दिल्ली से मुंबई के बीच ट्रेन यात्रा 13 घंटे में पूरा होने का सपना अगस्त के पहले हफ्ते में पूरा हो सकता है। नौ कोच वाली टैल्गो हाई स्पीड ट्रेन का अंतिम चरण का टेस्ट दिल्ली और मुंबई के बीच 1 से 5 अगस्त के बीच तीन ट्रिप में होगा।
वेस्टर्न रेलवे के सूत्रों ने बताया कि ट्रेन एक अगस्त को नई दिल्ली से शाम 7.55 पर चलेगी और पूरी यात्रा के दौरान इसकी स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। टैल्गो के अधिकारियों ने बताया कि इस स्पीड पर 1384 किलोमीटर की दूरी 14 घंटे 5 मिनट में पूरी की जाएगी। वर्तमान में राजधानी एक्सप्रेस 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के साथ यह दूरी तकरीबन 16 घंटे में पूरा करती है।
इंडियन रेलवे ने रचा इतिहास, 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी टैल्गो ट्रेन
यह ट्रेन मुंबई से तीन अगस्त को सुबह 3 बजे चलेगी और शाम तक दिल्ली पहुंचने का लक्ष्य होगा। पांच अगस्त को ट्रेन का लास्ट रन होगा, इस दौरान ट्रेन की स्पीड पूरी यात्रा के दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी और इस स्पीड के साथ यह यात्रा 12 घंटे 55 मिनट में पूरी की जाएगी।
Talgo high speed train
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में गतिमान एक्सप्रेस सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है, जो दिल्ली और आगरा के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है। टैल्गो ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चल सकती है। अधिकारी ने बताया कि मोड़ पर ट्रेन के प्रदर्शन को सुधारने की कोशिश की जा रही है। टेस्ट रन के दौरान, मोर्ड पर हम ट्रेन की स्पीड को बढ़ाने की कोशिश करेंगे और अन्य कोच की तुलना में टैल्गो कोच मोड़ पर अधिकतम स्पीड हासिल कर सकते हैं।
नौ कोच वाली टैल्गो ट्रेन में दो कोच एग्जीक्यूटिव क्लास अपार्टमेंट, चार चेयर कार, एक कैफेटेरिया, एक पावर कार और उपकरणों के लिए एक टेल-एंड कोच लगा है। कुछ दिन पहले इस ट्रेन ने मथुरा-पलवल के बीच 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टेस्ट पूरा किया है। वेस्टर्न रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर रविंद्र भाकर ने कहा कि यह हाई-स्पीड ट्रेन भारतीय रेलवे की तस्वीर को पूरी तरह बदल सकती हैं। तेज और आरामदायक यात्रा हमारा लक्ष्य है।