A
Hindi News पैसा बिज़नेस दुनिया की टॉप-30 सुपर सिटी में मुंबई और दिल्‍ली भी हैं शामिल, टोक्‍यो है पहले स्‍थान पर

दुनिया की टॉप-30 सुपर सिटी में मुंबई और दिल्‍ली भी हैं शामिल, टोक्‍यो है पहले स्‍थान पर

जेएलएल की सुपर सिटी लिस्‍ट में भारत की फाइनेंशियल कैपिटल कहे जाने वाले मुंबई को 22वीं रैंक दी गई है, जबकि दिल्‍ली को 24वें स्‍थान पर रखा गया है।

दुनिया की टॉप-30 सुपर सिटी में मुंबई और दिल्‍ली भी हैं शामिल, टोक्‍यो है पहले स्‍थान पर- India TV Paisa दुनिया की टॉप-30 सुपर सिटी में मुंबई और दिल्‍ली भी हैं शामिल, टोक्‍यो है पहले स्‍थान पर

नई दिल्‍ली। भारत के दो शहर दिल्‍ली और मुंबई को दुनिया के सबसे पावरफुल, प्रोडक्टिव और कनेक्‍टेड शहरों की टॉप-30 लिस्‍ट में शामिल किया गया है। इंटरनेशनल रियल एस्‍टेट कंसल्‍टेंसी जेएलएल द्वारा तैयार की गई इस सुपर सिटी लिस्‍ट में भारत की फाइनेंशियल कैपिटल कहे जाने वाले मुंबई को 22वीं रैंक दी गई है, जबकि राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली को 24वें स्‍थान पर रखा गया है। इस लिस्‍ट में सबसे ऊपर टोक्‍यो है। इसके बाद दूसरे नंबर पर न्‍यूयॉर्क, तीसरे पर लंदन और चौथे पर पैरिस है। जेएलएल की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के टॉप 30 शहरों में निवेश होने वाली विदेशी पूंजी का 50 फीसदी हिस्‍सा अकेले टॉप 4 शहरो में निवेश किया जाता है।

जेएलएल ने कहा कि मुंबई टॉप 10 इम्‍प्रूवर्स लिस्‍ट में शामिल है। टॉप 10 इम्‍प्रूवर्स ऐसे शहर हैं, जिनका स्‍कोर कमर्शियल एट्रेक्‍शन इंडेक्‍स में पिछले साल की तुलना में सुधार आया है। कमर्शिल एट्रेक्‍शन में सुधार वाले अन्‍य शहरों में मीलान (इटली), इस्‍तानबुल (टर्की), तेहरान (ईरान), मैड्रिड (स्‍पैन), कायरो (इजिप्‍ट), रियाद (साउदी अरेबिया), लागोस (नाइजीरिया), जकार्ता (इंडोनेशिया) और जेद्दाह (साउदी अरेबिया) शामिल हैं।

जेएलएल ने आगे कहा कि ग्‍लोबल कॉरपोरेशन के लिए एक हब के रूप में मुंबई ने अपनी स्थिति को मजबूत किया है। दुनिया की 2000 बड़ी कंपनियों के हेडक्‍वार्टर मुंबई में हैं। पिछले 10 सालों में कंपनियों के हेडक्‍वार्टर में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। कमर्शियल एट्रेक्‍शन इंडेक्‍स जेएलएल का वह प्राथमिक बेंचमार्क है, जिससे किसी शहर की इकोनॉमी और रियल एस्‍टेट मार्केट के आकार और क्षमता का पता चलता है।

Latest Business News