मुंबई। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1,000 रुपए के नोट को बंद करने की घोषणा के बाद से अवैध ढंग से कमाए गए पैसों को ठिकाने लगाने की कई जुगत लगाई जा रही हैं। ऐसे में देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को भी अब तक की सबसे महंगी बीमा पॉलिसी बेचने का मौका मिला है।
एलआईसी की मुंबई के दादर स्थित ब्रांच में बुधवार को एक व्यक्ति ने 50 करोड़ रुपए सालाना प्रीमियम की बीमा पॉलिसी खरीदी है। किसी व्यक्ति द्वारा खरीदी गई यह अब तक की सबसे महंगी पॉलिसी है। संबंधित व्यक्ति ने एलआईसी की जीवन अक्षय पेंशन प्लान के तहत यह पॉलिसी ली है। माना जा रहा है कि पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ा है।
- हालांकि अब तक कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने करोड़ों रुपये की बीमा पॉलिसी ली है।
- हाल ही में वॉलिवूड के एक दिग्गज अभिनेता ने भी 2 करोड़ रुपए का पेंशन प्लान लिया था।
- इसके बदले में एलआईसी की ओर से उन्हें प्रति वर्ष 15 लाख रुपए की पेंशन दी जाएगी।
- हालांकि एलआईसी ने अपनी ब्रांच से इस बारे में जवाब मांगा है कि आखिर अभिनेता की पॉलिसी के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी कैसे लीक हो गई।
- लेकिन, 30 नवंबर को 50 करोड़ रुपए की पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्ति के बारे में तमाम तरह की चर्चाएं हैं।
- कारोबारी ने यह प्लॉन पॉलिसी के ऑफर के आखिरी दिन खरीदा है।
- योजना के आखिरी दिन एलआईसी ने प्लान बेचकर 2,300 करोड़ रुपए की रकम जुटाई।
- एलआईसी की ओर से जीवन अक्षय योजना बीते कई सालों से चल रही है, लेकिन बैंकों की ओर से जमा पर मिलने वाले ब्याज की तुलना में यह कम आकर्षक मानी जा रही थी।
- नोटबंदी के बाद बैंकों की ओर से जमा पूंजी में ब्याज दर कम किए जाने के बाद इस योजना की खरीद और लोकप्रियता में अचानक इजाफा हो गया।
- जीवन अक्षय योजना के तहत निश्चित राशि जमा कराने पर एलआईसी पॉलिसी धारक को आजीवन सालाना पेंशन देती है।
Latest Business News