नई दिल्ली। अरबपति मुकेश अंबानी ने फ्लैगशिप रिलायंस इंडस्ट्रीज में प्रवर्तक हिस्सेदारी को बढ़ाया है। कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई नियामकीय जानकारी के अनुसार मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी 2.71 प्रतिशत बढ़ाई है और इस ताजा बढ़ोतरी के बाद उनकी कुल प्रवर्तक हिस्सेदारी 48.87 प्रतिशत हो गई है।
कंपनी के दस्तावेजों में कहा गया है कि प्रवर्तक समूह की कंपनी पेट्रोलियम ट्रस्ट के नियंत्रण वाली रिलायंस सर्विसेस एंड होल्डिंग्स लिमिटेड ने 13 सितंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के 17.18 करोड़ शेयर या 2.71 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है।
नियामकी दस्तावेज में बिना विवरण दिए कहा गया है कि यह अधिग्रहण रिलायंस की प्रत्यक्ष रूप से शामिल न होने वाली व्यवस्थ की योजना के तहत किया गया है। अंबानी और उनकी निजी कंपनियों की रिलायंस इंडस्ट्रीज में कुल हिस्सेदारी 30 जून, 2019 तक 47.29 प्रतिशत थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है।
30 जून, 2019 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज में एफआईआई की हिस्सेदारी 24.4 प्रतिशत, म्यूचुअल फंड की 4.56 प्रतिशत और बीमा कंपनियों की हिस्सेदारी 7.1 प्रतिशत थी। शेष हिस्सेदारी सार्वजनिक है।
इससे पहले जुलाई में, रिलायंस ने रिलायंस होल्डिंग यूएसए को रिलायंस एनर्जी जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन में विलय करके और बाद में इसे मूल कंपनी में विलय करने की एक समग्र योजना की घोषणा की थी।
Latest Business News