A
Hindi News पैसा बिज़नेस Reliance Jio पर 1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे टैरिफ प्लान, कॉलिंग और ये सेवाएं रहेंगी FREE

Reliance Jio पर 1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे टैरिफ प्लान, कॉलिंग और ये सेवाएं रहेंगी FREE

Reliance Jio ने 170 दिन में 10 करोड़ ग्राहक जोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस बड़ी उपलब्धि के बाद RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी धन्यवाद किया है।

Reliance Jio पर 1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे टैरिफ प्लान, कॉलिंग और ये सेवाएं रहेंगी FREE- India TV Paisa Reliance Jio पर 1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे टैरिफ प्लान, कॉलिंग और ये सेवाएं रहेंगी FREE

नई दि‍ल्‍ली। Reliance Jio  ने 170 दिन में 10 करोड़ ग्राहक जोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस बड़ी उपलब्धि के बाद Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लाइव वीडि‍यो जारी कहा कि 1 अप्रैल से टैरिफ प्लान शुरू हो जाएंगे लेकिन कॉलिंग और रोमिंग हमेशा फ्री रहेंगे।

 Jio ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, FREE ऑफर्स पर टीडीसैट ने TRAI से मांगे पेशकश से जुड़े सभी दस्तावेज

आगे भी अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले देंगे सस्ती और बेहतर सेवाएं

  • मुकेश अंबानी ने कहा रिलायंस जियो ने छह महीने के अंदर दुनिया के कई बड़े रिकॉर्ड को बहुत पीछे छोड़ दिया है।
  • हम आगे भी ग्राहकों को अन्य ऑपरेटर्स के मुकाबले सस्ती और कम पैसे में बहुत ज्यादा वाली सर्विस मुहैया कराएंगे।

Jio प्राइम के नाम से होगा नया प्लान 

  • ग्राहक 303 रुपए प्रति महीने देकर मौजूदा प्लान का फायदा उठा सकते है।
  • इसमें ग्राहकों को फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग मिलेगी।
  • इसके लिए ग्राहकों को एक मार्च से 31 मार्च के बीच myjio, Jio.com और रीटेल स्टोर्स पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ के पार  

  • जियो ने 170 दिन में 10 करोड़ ग्राहक से ज्यादा ग्राहक जोड़े है।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ने कहा कि जियो की शुरुआत के समय हमने 10 करोड़ ग्राहक जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन सोचा नहीं था कि यह कुछ ही महीनों में यह लक्ष्य हासिल हो जाएगा।
  • मुकेश अंबानी के मुताबिक रिलायंस जियो ने हमारी उम्मीद से बेहतर परफॉर्मेंस किया है। लाखों लोगों को जियो से जोड़ने में आधार का अहम हिस्सा है।

यह भी पढ़े: Idea-Vodafone के बाद Jio से टक्कर के लिए ये 4 कंपनियां भी आएंगी एक साथ, मर्जर के लिए बातचीत हुई शुरू

मुकेश अंबानी ने कहा-

  • जियो के पास अपना टैरिफ प्‍लान होगाा। जियो का यह प्लान 1 अप्रैल से प्‍लान शुरू होगा।
  • इसमें रोमिंग फ्री होगी। हालांकि, 31 मार्च के बाद भी दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री बनी रहेगी।
  • जियो 2017 के अंत तक 99 फीसदी लोगों तक अपनी पहुंच बना लेगा।
  • जि‍यो के पास 10 लाख से ज्‍यादा रि‍टेल पार्टनर हैं।
  • 100 करोड़ जीबी डाटा एक महीने यूज कि‍या गया।
  • भारत मोबाइल डाटा यूज में नंबर वन कंट्री बन गया है।
  • देश के दूसरे मोबाइल ऑपरेटर्स की तुलना में जियो के पास दोगुना 4जी बेस नेटवर्क है।
  • जियो पिछले 6 साल से 4जी नेटवर्क बना रहा था।
  • जियो यूजर्स ने एक दिन में 3.3 करोड़ जीबी से ज्‍यादा डाटा यूज किया
  • डाटा डिजिटल लाइफ का ऑक्‍सीजन है।

Vodafone-Idea के मर्जर की बातचीत अंतिम दौर में, 25 फरवरी को हो सकता है ऐलान

सितंबर 2016 में लॉन्च हुई थी कंपनी

  • कंपनी ने अपनी 4G सेवा की औपचारिक शुरुआत 5 सितंबर 2016 को की थी।
  •  अंबानी ने कहा कि आधार से वेरिफिकेशन के चलते कंपनी हर दिन लगभग 10 लाख ग्राहक जोड़ रही है। यह टेलीफोन इंडस्‍ट्री में पहले कभी नहीं हुआ।
  • कंपनी ने अपने ऑपरेशन के पहले 83 दिन में 5 करोड़ ग्राहक का लक्ष्‍य पा लिया था।

यह भी पढ़े: टेक महिंद्रा को उम्‍मीद, वोडाफोन-आइडिया के विलय से मिलेगा कंपनी को ज्‍यादा कारोबार

Latest Business News