नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज फिर एक धमाकेदार एलान कर मोबाइल और टेलिकॉम इंडस्ट्री को हिला दिया है। आज मुंबई में आयोजित कंपनी की वार्षिक आम सभा(एजीएम) में कंपनी ने दुनिया के सबसे सस्ते फीचर फोन Jio Phone को लॉन्च कर दिया है। रिलायंस जियो ग्राहक इस फोन पर 153 रुपए का रिचार्ज कर अनलिमिटेड वॉइस और डेटा का फायदा उठा सकेंगे। यह फोन 15 अगस्त उपलब्ध कराया जा रहा है। फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। वहीं इसकी डिलिवरी सितंबर से शुरू होगी।
सबसे खास बात यह है कि रिलायंस जियो फोन ग्राहकों के लिए एक तरह से पूरी तरह फ्री होगा। ग्राहकों को इसके लिए 1500 रुपए देकर बुकिंग करवानी होगी। रिलायंस फोन यूजर 3 साल बाद अपना जियो फोन वापस देकर यह पूरी राशि रिफंड करवा सकता है।
रिलायंस की एजीएम के दौरान मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी ने फोन के फीचर्स से लोगों को रूबरू करवाया। यह फोन रिलायंस जियो के 4जी वोल्ट नेटवर्क को सपोर्ट करता है। कंपनी ने साफ किया कि इस जियो फोन पर वॉइस कॉल हमेशा फ्री रहेगी। इस फोन पर जियो टीवी और जियो सिनेमा एप आसानी से चालाया जा सकता है। जियो फोन वॉइस कमांड पर इंटरनेट की सुविधा देता है। जियो फोन पर अनलिमिटेड डेटा प्रदान किया जाएगा।
जियो फोन के लिए टैरिफ प्लान की घोषणा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फोन पर 153 रुपए का धन-धना-धन पैक पड़वा कर यूजर अनलिमिटेड डेटा और वॉइस का फायदा उठा सकता है। इसके अलावा अंबानी ने इस मौके पर सामान्य टीवी से कनेक्ट होने वाले डिवाइस जियो फोन टीवी की भी घोषणा की। इसके तहत 309 रुपए के रिचार्ज के साथ यूजर अपने घर के सामान्य कलर टीवी पर भी रिलायंस जियो टीवी की मदद से केबल टीवी देख सकेगा। इसके तहत किसी भी टीवी से जियो फोन को कनेक्ट किया जा सकेगा। इसके अलावा मुकेश अंबानी ने 53 रुपए का वीकली और 24 रुपए में दो दिन के छोटे प्लान को भी लॉन्च किया।
Latest Business News