A
Hindi News पैसा बिज़नेस जन्‍मदिन पर मुकेश अंबानी को ‘फॉर्च्‍यून’ गिफ्ट, दुनिया के 50 प्रभावशाली लीडर्स में शामिल

जन्‍मदिन पर मुकेश अंबानी को ‘फॉर्च्‍यून’ गिफ्ट, दुनिया के 50 प्रभावशाली लीडर्स में शामिल

भारत के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी गुरुवार को जब अपना जन्‍मदिन मना रहे थे। तभी उन्‍हें एक बड़ी खुशखबरी मिली।

<p>mukesh ambani</p>- India TV Paisa mukesh ambani

नई दिल्‍ली। भारत के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी गुरुवार को जब अपना जन्‍मदिन मना रहे थे। तभी उन्‍हें एक बड़ी खुशखबरी मिली। दुनिया की सबसे प्र‍तिष्‍ठित मैगजीन फॉर्च्‍यून ने मुकेश अंबानी को दुनिया के 50 सबसे प्रभावशाली लीडर्स की सूची में शामिल किया है। फॉर्च्‍यून की इस लिस्‍ट में मानवाधिकार से जुड़े मामलों की जानीमानी वकील इंदिरा जयसिंह और 2018 में प्रित्‍जकर पुरस्‍कार विजेता आर्किटेक्‍ट बालकबालकृष्‍ण दोशी भी शामिल हैं।

फॉर्च्‍यून ने गुरुवार को वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट लीडर्स ऑफ 2018 में दुनियाभर के 50 महानतम पथप्रदर्शकों की रैंकिंग लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में एप्‍पल के सीईओ टिम कुक, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जसिंडा आर्डर्न और फुटबॉल कोचक निक सबान के नाम भी शामिल हैं।

मुकेश अंबानी के बारे में फॉर्च्युन ने लिखा, ' मुकेश अंबानी ने 2 साल से भी कम समय में मोबाइल डेटा को आम लोगों तक पहुंचाकर देश के टेलिकॉम बाजार में तहलका मचा दिया।' मैगजीन ने आगे लिखा, '31 खरब रुपये की रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख अंबानी ने जब सितंबर 2016 में आईपी आधारित दुनिया का पहला मोबाइल नेटवर्क जियो लॉन्च किया तब से कंपनी के 16 करोड़ 80 लाख ग्राहक बन चुके हैं।'

फॉर्च्युन के अनुसार, 'अंबानी की इस सफलता का रहस्य बेहद कम दरों पर डेटा और कॉल्स उपलब्‍ध कराना है। साथ ही बुनियादी संचार ढांचा खड़ा करने में अरबों रुपये पानी की तरह बहा देना है। परिणामस्वरूप 'जियोफिकेशन' ने भारत के मंहगे टेलिकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों को कीमतें घटाने (जो बिजनस में बने रह पाए) पर मजबूर किया। इससे भारत का प्रति माह डेटा खपत 1,100% बढ़ गई।'

Latest Business News