A
Hindi News पैसा बिज़नेस MTNL 400 करोड़ रुपए खर्च कर लगाएगी 1800 नए टॉवर, कॉफी डे एनसीडी से जुटाएगी 150 करोड़ रुपए

MTNL 400 करोड़ रुपए खर्च कर लगाएगी 1800 नए टॉवर, कॉफी डे एनसीडी से जुटाएगी 150 करोड़ रुपए

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी MTNL की योजना अगले 8 से 10 महीने में 1,800 मोबाइल टॉवर लगाने की है। कंपनी इस पर 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

MTNL 400 करोड़ रुपए खर्च कर लगाएगी 1800 नए टॉवर, कॉफी डे एनसीडी से जुटाएगी 150 करोड़ रुपए- India TV Paisa MTNL 400 करोड़ रुपए खर्च कर लगाएगी 1800 नए टॉवर, कॉफी डे एनसीडी से जुटाएगी 150 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की योजना अगले 8 से 10 महीने में 1,800 मोबाइल टॉवर लगाने की है। कंपनी इस पर 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इससे कंपनी के ग्राहकों के लिए कवरेज और डेटा की गति बढ़ सकेगी।

घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनी ने कहा कि वह परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए बैंकों से गठजोड़ कर रही है। एमटीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने कहा, कंपनी नेटवर्क विस्तार के लिए कई पहल कर रही है। हम अगले 8 से 10 महीनों में दिल्ली में 1,800 साइटों का विस्तार करेंगे।

इन नए टॉवरों में से 450 लगाए जा चुके हैं और इनका परीक्षण किया जाएगा। इन टॉवरों को अगले महीने से चरणबद्ध तरीके से चालू किया जाएगा। पुरवार ने कहा, हम दिल्ली में प्रति महीने 100 टॉवर की दर से विस्तार कर रहे हैं। किसी महीने यह इससे अधिक होता है। दिल्ली में हमारे पास 800 टॉवर हैं। कई बार ग्राहकों को कमजोर सिग्नल की वजह से कवरेज के मुद्दे का सामना करना पड़ता है। नए टॉवर और साइटों से हमारे ग्राहकों को बेहतर कवरेज तथा 3जी उपभोक्ताओं को बेहतर डेटा गति मिल सकेगी।

कॉफी डे इंटरप्राइजेज एनसीडी के जरिये जुटाएगी 150 करोड़ रुपए

कैफे कॉफी डे नाम से रेस्तरां चलाने वाली कॉफी डे इंटरप्राइज के निदेशक मंडल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिये 150 करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दे दी है।

कॉफी डे इंटरप्राइजेज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में आज कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की आज बैठक हुई जिसमें निजी नियोजन के आधार पर एनसीडी के जरिये 150 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी मिल गयी है। कंपनी ने कहा कि जुटायी गयी राशि का उपयोग कर्ज को कम करने में किया जाएगा।

Latest Business News