A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार ने खरीफ फसलों के MSP में की वृद्धि, धान का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 3.7% बढ़ा

सरकार ने खरीफ फसलों के MSP में की वृद्धि, धान का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 3.7% बढ़ा

फसल वर्ष 2019-20 के लिए तुअर, मूंग और उड़द दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य भी क्रमश: 215 रुपए, 75 रुपए और 100 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाए गए हैं।

MSP for Kharif crop hiked,- India TV Paisa Image Source : MSP FOR KHARIF CROP HIKED MSP for Kharif crop hiked,

नई दिल्ली। सरकार ने फसल वर्ष 2019-20 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में वृद्धि करने की घोषणा की है। मुख्य खरीफ फसल धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) फसल वर्ष 2019-20 के लिए 3.7 प्रतिशत बढ़ाकर 1,815 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

धान के एमएसपी में 65 रुपए प्रति क्विंटल, ज्वार में 120 रुपए क्विंटल तथा रागी के एमएसपी में 253 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया। 

मंत्री ने आगे बताया कि फसल वर्ष 2019-20 के लिए तुअर, मूंग और उड़द दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य भी क्रमश: 215 रुपए, 75 रुपए और 100 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाए गए हैं।  

न्यूनतम समर्थन मूल्य वह कीमत है, जिसपर केंद्र सरकार किसानों को उनकी उपज का भुगतान करने की गारंटी देती है। इसके अलावा मूंगफली में 200 रुपए क्विंटल तथा सोयाबीन में 311 रुपए क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही मध्यम कपास का एमएसपी 105 रुपए क्विंटल तथा लंबे कपास का एमएसपी 100 रुपए क्विंटल बढ़ाया गया है। 

इस बीच, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने मजदूरी संहिता को मंजूरी दे दी है। हालांकि संसद सत्र चालू होने के कारण उन्होंने इसके बारे में और ब्योरा नहीं दिया। 

Latest Business News