A
Hindi News पैसा बिज़नेस MRF का शुद्ध लाभ Q2 में 18% गिरकर रहा 229 करोड़ रुपए, निवेशकों को मिलेगा 3 रुपए प्रति शेयर का लाभांश

MRF का शुद्ध लाभ Q2 में 18% गिरकर रहा 229 करोड़ रुपए, निवेशकों को मिलेगा 3 रुपए प्रति शेयर का लाभांश

कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए तीन रुपए प्रति शेयर का अंतरिभ लाभांश देने की अनुशंसा की है।

MRF Q2 net down 18 pc at Rs 229 cr- India TV Paisa Image Source : MRF Q2 NET DOWN 18 PC AT MRF Q2 net down 18 pc at Rs 229 cr

नई दिल्‍ली। टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर 2019 को समाप्त दूसरी तिमाही में 17.73 प्रतिशत कम होकर 228.96 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 278.29 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

एमआरएफ ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से आय 1.57 प्रतिशत बढ़कर 4,007.63 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 3,946.77 करोड़ रुपए थी।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 3,760.80 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 3,649.87 करोड़ रुपए था। कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए तीन रुपए प्रति शेयर का अंतरिभ लाभांश देने की अनुशंसा की है। निदेशक मंडल ने एक या अधिक खेप में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 102 करोड़ रुपए तक की पूंजी जुटाने की भी मंजूरी दी है। 

Latest Business News