नई दिल्ली। नए साल और लोहड़ी के मौके पर स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने बुधवार को अपने भारतीय ग्राहकों के लिए थर्ड जेनरेशन हैंडसेट मोटो जी की कीमत 16.6 फीसदी घटाकर 9,999 रुपए करने की घोषणा की है। ग्राहक इसे एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए सभी मॉडल्स पर एक्सचेंज ऑफर का मौका ग्राहकों को दे रही है। इसके तहत आपको 15,000 तक की छूट मिल सकती है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर का लाभ सिर्फ फ्लिपकार्ट ऐप इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए है।
इन ऐप्स के इस्तेमाल से फ्री में यूज कर सकेंगे इंटरनेट, नहीं करना होगा मोबाइल डेटा के लिए रीचार्ज
मोटोरोला ने 17 फीसदी तक घटाए दाम
भारत में यह स्मार्टफोन पिछले साल जुलाई में पेश किया गया था। इसके 8जीबी मेमोरी और 1 जीबी रैम के मॉडल की कीमत 11,999 रुपए थी। साथ ही 16 जीबी मेमोरी और 2 जीबी रैम के मॉडल की कीमत 12,999 रुपए रखी गई थी। डिस्काउंट के बाद अब 16 जीबी वाला मॉडल 10,999 रुपए में उपलब्ध होगा। मोटोरोला ने मोटो जी टर्बो एडिशन की भी कीमत 14 फीसदी घटाकर 12,499 रुपए कर दिया है। यही नहीं मोटो एक्स प्ले के 16 जीबी मॉडल 16.499 रुपए और 32 जीबी मॉडल 17,999 रुपए में उपलब्ध है।
Good Deal: 5 बेहतरीन 4G स्मार्टफोन्स, कीमत 15000 रुपए से भी कम
एक्सचेंज ऑफर्स की पेशकश
मोटोरोला का एक्सचेंज ऑफर सभी मॉडल्स पर उपलब्ध है। मोटो ई 3जी और 4जी वैरिएंट पर 2000 रुपए और 3000 रुपए तक एक्सचेंज ऑफर है। मोटो जी थर्ड जेनरेशन पर 4000 रुपए और मोटो टर्बो एडिशन पर 5000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर पेश किया गया है। इतना ही नहीं मोटो एक्स प्ले पर 7000 रुपए और मोटो टर्बो पर 15000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है।
Latest Business News