नई दिल्ली। पुरानी कार का इंश्योरेंस करवाना जल्द ही महंगा हो सकता है। इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एवं डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(Irdai) ने मोटर थर्ड पार्टी प्रीमियम की राशि में बदलाव प्रस्तावित किया है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार यदि ये बदलाव लागू होते हैं तो प्राइवेट कारों, दोपहिया वाहन और कॉमर्शियल वाहन सहित सभी वाहनों के प्रीमियम में 9 से 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है। नई प्रीमियम दर की घोषणा 1 अप्रैल से लागू होगी।
Be Sure: मोटर इंश्योरेंस होने के बाद भी बीमा कंपनी कर सकती है इंकार, क्लेम से पहले इन बातों का रखें ध्यान
छोटी कारों का बढ़ेगा सबसे ज्यादा प्रीमियम
आईआरडीएआई की सिफारिशें यदि लागू हो जाती हैं तो सबसे ज्यादा मार छोटी कारों पर पड़ेगी। प्रस्ताव के मुताबिक 1000 सीसी से कम क्षमता वाले इंजन की कारों के प्रीमियम में सबसे ज्यादा 30 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। वहीं 1000 सीसी से अधिक क्षमता के इंजन वाली कारों के प्रीमियम में 25 फीसदी की वृद्धि प्रस्तावित की गर्इ है।
दोपहिया वाहनों का प्रीमियम 15% तक महंगा
प्रस्ताव के मुताबिक 350 सीसी तक के दोपहिया वाहनों के प्रीमियम में 10 से 15 फीसदी का इजाफा जा सकता है। वहीं 350 सीसी से अधिक के वाहनों पर 10 फीसदी की वृद्धि प्रस्तावित है। इसके अलावा कॉमर्शियल व्हीकल का प्रीमियम 25 से 30 फीसदी तक महंगा हो सकता है। आईआरडीएआई हर साल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम का विनियमन करती है। हर साल 1 अप्रैल को आईआरडीएआई महंगाई और क्लेम्स की स्थिति को देखते हुए प्रीमियम का निर्धारण करता है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सभी प्रकार की कारों में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होना आवश्यक है।
Latest Business News