नई दिल्ली। कुपोषण की समस्या से निपटने के प्रयासों के तहत दिल्ली-NCR के इलाकों में दूध की आपूर्ति करने वाली कंपनी मदर डेयरी आने वाले समय में सिर्फ एक्स्ट्रा Vitamin A और D जैसे पौष्टिक तत्वों से संवर्धित दूध ही बेचेगी।
यह भी पढ़ें : बंद रहेंगे Petrol Pump! अपनी मांग को लेकर पेट्रोलियम डीलर्स करेंगे विरोध प्रदर्शन, आपको होगी परेशानी
खुले और पॉली पैक वाले दूध में होगा एक्स्ट्रा Vitamin
- मदर डेयरी दिल्ली- NCR में प्रतिदिन करीब 30 लाख लीटर दूध बेचती है।
- इसमें टोकन के जरिए मिलने वाला खुला और पॉली पैक में बंद दूध शामिल हैं।
- मदर डेयरी अब अपने पूरे दूध को Vitamin A और D जैसे पौष्टिक तत्वों से संवर्धित कर के ग्राहकों तक पहुंचाएगी।
- कंपनी के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में करीब 800 दूध के बूथ और 400 सफल बिक्री केन्द्र हैं।
यह भी पढ़ें : GST काउंसिल की बैठक 18 अक्टूबर को होगी, 20 अक्टूबर तक होगा कर की दर का निर्धारण
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक एस नागराजन ने कहा
हम दूध के बूथ में बेचे जाने वाले दूध में पहले से ही Vitamin A मिला रहे हैं। अब हमने टोकन और पॉली पैक से मिलने वाले दूध में Vitamin A और D का सम्मिश्रण करने का फैसला किया है।
इस साल के अंत तक शुरू होगी Vitamin वाले दूध की बिक्री
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक एस नगाराजन के अनुसार, अतिरिक्त Vitamin वाले दूध की बिक्री दिल्ली- NCR में इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।
Latest Business News