नई दिल्ली। पेट्रोल पंप पर अब कीमतों से लेकर फ्यूल की मात्रा तक को लेकर कोई गड़बड़ी नहीं की जा सकेगी। दरअसल इंडियन ऑय़ल ने अपने हजारों पेट्रोल पंप को ऑटोमैटिक कर दिया है। य़ानि अब कीमत हो या तेल की मात्रा इसमें कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा और ग्राहक से सही कीमत वसूली जायेगी और उन्हें सही मात्रा में तेल मिलेगा।
जानिये क्या हुआ है बदलाव
इंडियन ऑयल ने ट्वीट के जरिये जानकारी दी कि उसके देशभर में 30 हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप ऑटोमैटिक हो गये हैं। इसकी मदद से पेट्रोल पंप की रियल टाइम निगरानी की जा सकेगी इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित होगा कि ग्राहक को ईंधन देते वक्त हर बार मीटर की शुरुआत शून्य से ही हो। इन ऑटोमैटिक पंप की केंद्रीय स्तर से लगातार मॉनिटरिंग की जायेगी।
क्यों किया गया है बदलाव
दरअसल ग्राहकों की तरफ से लगातार कम ईंधन मिलने या फिर ज्यादा कीमत चुकाने की शिकायतें मिलती रहती हैं। इसमें मीटर से छेड़छाड़ या फिर कीमतों को लेकर धोखाधड़ी शामिल है। अक्सर पेट्रोल पंप पर इस वजह से विवाद की स्थिति देखने को मिलती है। इन शिकायतों को देखते हुए और ग्राहकों के हित के लिये ही इंडियन ऑयल ने पेट्रोल पंप को ऑटोमैटिक करने का निर्णय़ लिया है।
क्या मिलेगा फायदा
इंडियन ऑयल के मुताबिक नई सुविधा की मदद से ऑटोमैटिक पेमेंट में ग्राहक को कार्ड स्वाइप करने की जरूरत नहीं होगी। वहीं ग्राहक भराये गये तेल की ई-रीसिट पा सकेंगे। साथ ही लॉयल्टी प्वाइंट भी मिलेंगे। इसके साथ ही धोखाधड़ी होने की टेंशन भी खत्म होगी और पेट्रोल पंप के कामकाज को लेकर पारदर्शिता भी आयेगी।
Latest Business News