A
Hindi News पैसा बिज़नेस अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ वेतनभोगियों ने नौकरी गंवाई : CMIE

अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ वेतनभोगियों ने नौकरी गंवाई : CMIE

जुलाई के महीने में 50 लाख वेतनभोगी लोगों की नौकरी गई

<p><span lang="EN-US" style="font-size: 11.0pt;...- India TV Paisa Image Source : AP (FILE) More than 18 million salaried people lost job due to covid-19 

नई दिल्ली| कोरोना वायरस की वजह से अप्रैल से अब तक करीब 2 करोड़ वेतनभोगी अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई है। सीएमआईई अनुसार, कोरोनोवायरस महामारी के बीच अपनी नौकरी गंवाने वाले वेतनभोगियों की संख्या अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ हो गई है, पिछले महीने लगभग 50 लाख लोगों ने नौकरी गंवाई है। आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल महीने में 1.77 करोड़ वेतनभोगियों की नौकरी चली गई, मई में लगभग 1 लाख, जबकि जून में लगभग 39 लाख और जुलाई में करीब 50 लाख लोगों की नौकरी चली गई।

सीएमआईई सीईओ महेश व्यास ने कहा, "जबकि वेतनभोगियों की नौकरियां जल्दी नहीं जाती, लेकिन जब जाती है तो, दोबारा पाना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए ये हमारे लिए चिंता का विषय है।" सीएमआईई के नए आंकड़ों से यह भी पता चला है कि इस अवधि के दौरान लगभग 68 लाख दैनिक वेतन भोगियों ने अपनी नौकरी खो दी। हालांकि, इस दौरान लगभग 1.49 करोड़ लोगों ने खेती के जरिए आजीविका कमाई।

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर विभिन्न सेक्टर की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के वेतन काटे या फिर उन्हें बिना भुगतान के छुट्टी दे दी। उद्योग निकायों और कई अर्थशास्त्रियों ने बड़े पैमाने पर कंपनियों पर महामारी के प्रभाव से बचने और नौकरी के नुकसान से बचने के लिए उद्योग को सरकारी समर्थन देने का अनुरोध किया।

Latest Business News