नई दिल्ली। देश में आंत्रप्रेन्योरसिप को बढ़ावा देने और ज्यादा रोजगार पैदा करने के लिए केंद्र सरकार ने 3 साल पहले जिस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) की शुरुआत की थी उसके तहत मार्च 2018 के अंत तक 12.27 करोड़ लोगों को लोन दिया जा चुका है। पिछले हफ्ते मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई इस जानकारी के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुद इसको दोहराया है।
वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 31 मार्च 2018 तक दिए गए कुल 12.27 करोड़ मुद्रा लोन में से 9.03 करोड़ लोन सिर्फ महिलाओं को दिया गया है। कुल 12.27 करोड़ लोन में से 6.70 करोड़ लोन अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाती और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को दिया गया है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 में की गई थी और उस योजना के तहत गैर कृषि क्षेत्र में अपना रोजगार शुरू करन के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। कुल मिलाकर इस योजना के तहत अबतक 12.27 करोड़ लोन दिए जा चुके हैं और इसके लिए सरकार ने 5,71,655 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
Latest Business News