नई दिल्ली। प्रसिद्ध फैशन ब्रांड मोंटे कार्लो के शेयर प्राइस में सोमवार को 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी जा रही है। कड़ाके की ठंड के चलते मोंटे कार्लो फैशन लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 600 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। बता दें कि शुक्रवार मोंटे कार्लो फैशल लिमिटेड का शेयर 264.65 पर बंद हुआ था और आज सोमवार को शेयर ने 303.05 का ऊपरी स्तर छुआ है।
फैशन की दुनिया में मोंटे कार्लो जाना-माना ब्रांड है। बता दें कि उत्तर भारत समेत आधार देश इस समय कोहरे और भयानक ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग ने रेड कोडेड अलर्ट पहले ही जारी कर रखा है। बताया जा रहा है कि आने नए साल में अभी सर्दी का सितम और बढ़ेगा।
ठंड की वजह से 30 ट्रेनें लेट, हवाई यातायात भी प्रभावित
शीतलहर से जूझ रहे उत्तर भारत पर सोमवार को कोहरे का डबल अटैक हुआ। दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कोहरे की वजह से जिंदगी थम गई। दिल्ली में लगातार तीन दिनों से पारा 3 डिग्री से नीचे रहा। सोमवार सुबह सफदरजंग में आज तापमान 2.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। घने कोहरे की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। उत्तर रेलवे के मुताबिक करीब 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं दिल्ली हवाई अड्डे के परिचालन पर भी असर पड़ रहा है। अभी तक तीन उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है। हालांकि अभी तक कोई भी उड़ान कैंसिल नहीं हुई है।
Latest Business News