A
Hindi News पैसा बिज़नेस मोदी ने परियोजनाओं में देरी के लिए की कांग्रेस की आलोचना, कहा समय पर पूरे हों प्रोजेक्ट्स

मोदी ने परियोजनाओं में देरी के लिए की कांग्रेस की आलोचना, कहा समय पर पूरे हों प्रोजेक्ट्स

मोदी ने परियोजनाओं में देरी के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा, सरकार परियोजनाओं को समय पर पूरा करने की वर्किंग कल्चर लाने का प्रयास कर रही है।

मोदी ने परियोजनाओं में देरी के लिए की कांग्रेस की आलोचना, कहा समय पर पूरे हों प्रोजेक्ट्स- India TV Paisa मोदी ने परियोजनाओं में देरी के लिए की कांग्रेस की आलोचना, कहा समय पर पूरे हों प्रोजेक्ट्स

पारादीप। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजनाओं और नीतियों को लागू करने में देरी के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया है। रविवार को उन्होंने कहा, सरकार परियोजनाओं को समय पर पूरा करने की वर्किंग कल्चर लाने का प्रयास कर रही है। हम ऐसा वर्किंग कल्चर लाने की कोशिश कर रहे हैं जहां परियोजनाओं का खाका समय पर बने और वह निर्धारित समय में पूरी हों। पहल भविष्य को ध्यान में रखकर होनी चाहिए और इन्हें तय समय से पहले पूरा किया जाना चाहिए।

मोदी ने की कांग्रेस की आलोचना

इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) की सबसे बड़ी रिफाइनरी देश को समर्पित करने के बाद मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, परियोजनाओं में देरी नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे लोग प्रभावित होते हैं। प्रधानमंत्री का कहना था कि टेंडर प्रक्रियाओं, आंदोलनों और अनावश्यक प्रक्रियाओं से परियोजनाओं में देरी हो और इसका असर लोगों पर पड़े, यह अच्छा नहीं है। कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, मेरे कांग्रेसी मित्र प्राय: यह कहते हैं कि हमने इन परियोजनाओं की शुरूआत की थी। मुझे इस प्रकार के समारोह पसंद नहीं हैं, बजाय इसके मुझे खुशी होता कि परियोजनाएं 15 साल पहले पूरी हो गई होतीं।

Modi visits

Pakistan Visit

Afghanistan Visit

UK Visit

Russia

Mauritius

1.5 करोड़ टन सालाना क्षमता वाली रिफाइनरी का किया उद्घाटन

पारादीप रिफाइनरी के बारे में बात करते हुए मोदी ने कहा, 1.5 करोड़ टन सालाना क्षमता की इस रिफाइनरी की आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने 2000 में रखी और यह एनडीए सरकार के कार्यकाल में ही पूरी हुई। पूर्व सरकार के कार्यकाल में परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी का एक और उदाहरण देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, ओडि़शा में पिछले 60 साल में करीब 26 लाख रसोई गैस (एलपीजी) वितरित किए गए। वहीं धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोलियम मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद एक साल के भीतर ओडि़शा में 11 लाख कनेक्शन दिए। इस तरीके से काम होना चाहिए। उन्होंने कहा, देश के विकास के लिए नागरिकों, अफसरों, उद्योग और नीति निर्माताओं सभी को ऐसी संस्कृति बनानी होगी जहां परियोजनाएं समय पर शुरू हों, तय समय के हिसाब से आगे बढ़े और तय समय में पूरी हो जाएं।

Latest Business News