A
Hindi News पैसा बिज़नेस फ्रांस के अर्थशास्‍त्री ने कहा, मोदी सरकार ने विदेशी निवेशकों को दिया सही संदेश

फ्रांस के अर्थशास्‍त्री ने कहा, मोदी सरकार ने विदेशी निवेशकों को दिया सही संदेश

फ्रांस के अर्थशास्त्री गॉय सोरमन ने कहा कि ढाई साल में मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के चलते विदेशी निवेशक भारत को कारोबार के लिए उचित गंतव्य मान रहे हैं।

फ्रांस के अर्थशास्‍त्री गॉय सोरमन ने कहा, मोदी सरकार ने विदेशी निवेशकों को दिया सही संदेश- India TV Paisa फ्रांस के अर्थशास्‍त्री गॉय सोरमन ने कहा, मोदी सरकार ने विदेशी निवेशकों को दिया सही संदेश

नई दिल्ली। फ्रांस के जाने माने अर्थशास्त्री गॉय सोरमन का कहना है कि बीते ढाई साल में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के चलते विदेशी निवेशक अब भारत को कारोबार के लिए उचित गंतव्य के रूप में देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : #CurrencyBan : लोग Google पर खोज रहे हैं बैंक द्वारा अंगुली पर लगााई स्‍याही हटाने के तरीके

बोले, भारत को अब कारोबार के लिए सही जगह के रूप में देखा जा रहा है

  • सोरमन ने कहा, मोदी सरकार ने विदेशी निवेशकों, घरेलू व विदेशी उद्यमियों को सही संदेश भेजा है।
  • भारत को अब कारोबार के लिए सही जगह के रूप में देखा जा रहा है।
  • भले ही संकेतात्मक हो लेकिन यह मोदी के लिए सफलता है।
  • उन्होंने कहा,और अधिक गतिशील अर्थव्यवस्था में लोक प्रशासन (नौकरशाही) व नियमन मुख्य बाधा हैं।
  • इन दोनों को दूर करने में केंद्र व राज्य सरकार, दोनों का योगदान चाहिए।
  • इसलिए धीमी प्रगति के लिए मोदी को दोषी ठहराना उचित नहीं होगा।
  • हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ब्रांड मेड इन इंडिया कमजोर है जिसने निर्यातकों को मदद नहीं की।

यह भी पढ़ें : Demonetisation effect: आयकर विभाग की कार्रवाई का विरोध जारी, ज्वैलर्स ने 10 दिनों से नहीं खोली दुकानें

सोरमन ने कहा

इस ब्रांड को नये सिरे से मजबूत बनाने के लिए भारत सरकार व व्यापार संगठनों को वैश्विक अभियान की योजना बनानी चाहिए। इसे सकारात्मक बनाएं न कि केवल पर्यटन गंतव्य। इस तरह का अभियान शुरू तो हुआ लेकिन अब तक प्रभावी नहीं रहा।

Latest Business News